Home मध्यप्रदेश Fruit trader found it costly to recharge fast tag | ठग ने...

Fruit trader found it costly to recharge fast tag | ठग ने ऐप डाउनलोड कराया, दो खातों से उड़ाए 3.30 लाख रुपय

34
0

[ad_1]

ग्वालियरएक घंटा पहले

  • कॉपी लिंक

ग्वालियर में फास्ट टैग रिचार्ज कर रहे फल कारोबारी को ठगों ने 3 लाख 50 हजार रुपए की चपत लगा दी। घटना का पता उस समय चला जब कॉल कट करने के बाद पीड़ित ने अपना मोबाइल चेक किया तो बैंक से रुपए कटने के मैसेज आए, घटना का पता चलते ही पीड़ित ने एसएसपी से शिकायत की। कारोबारी की शिकायत पर एसएसपी ने मामले की जांच क्राइम ब्रांच को सौपी है, जिस पर क्राइम ब्रांच ने ठगी का मामला दर्ज कर लिया है।

यह है पूरा मामला

ग्वालियर के डबरा निवासी दीपक चावला पेशे से एक फल व्यवसायी है और उनका ग्वालियर व डबरा में थोक फल का काम है। गत सप्ताह उनकी एक गाड़ी फल लेकर आने वाली थी और उसके फास्ट टैग में रुपए काफी कम थे तो वह ड्राइव वे एप्लीकेशन से उसका पंद्रह हजार रुपए का रिचार्ज किया। रुपए कटने के बाद भी फास्ट टैग में पेमेंट सो नहीं हो रहा था, काफी परेशान होने के बाद भी फास्ट टैग में रुपए सो नहीं हुए।

गूगल से तलाशा था नंबर

परेशान दीपक ने गूगल पर सर्च कर कस्टमर केयर का नंबर तलाशा और नंबर मिलने पर बात की तो बात करने वाले ने उनसे एकाउंट की जानकारी ली और इसके कुछ ही देर बाद उनके पैसे आने की जगह खाते से 99 हजार 999 रुपए कट गए। रुपए कटते ही इसकी शिकायत कॉल करने वाले से की तो उसने गलती होने और पैसे वापस करने को कहा।

कुछ देर में दूसरा खाता भी किया साफ

काफी देर तक बातचीत करने के बाद कॉल करने ने बताया कि इस खाते में कोई प्रॉब्लम है आप दूसरा एकाउंट बताए, जिसमें रुपए ट्रांसफर किए जा सकें। साथ ही कॉल करने वाले ने उनसे मोबाइल में रस्क एप डाउनलोड कराया। दूसरा खाता नंबर देते ही उनके खाते से दो बार 99 हजार तथा एक बार 55 हजार रुपए निकाल लिए। पहले खाते में एक लाख रुपए थे और दूसरे में दो लाख पचपन हजार रुपए थे, जो ठगों ने पूरी तरह खाली कर दिए।

नंबर पर कॉल का शिकायत की तो ठग ने की गाली-गलौज

जब पीड़ित ने इसकी शिकायत उसी नंबर पर कॉल कर की तो आरोपी ठग उनसे गाली गलौज करने लगा। परेशान पीड़ित पुलिस कप्तान से मिले और मामले की शिकायत की। जिस पर क्राइम ब्रांच ने मामला दर्ज कर ठग की तलाश शुरू कर दी है।

ऐसे रखें सावधानी

साइबर एक्सपर्ट धर्मेन्द्र शर्मा ने बताया कि गूगल पर कस्टमर केयर के नंबर सर्च करने में सावधानी रखनी चाहिए, क्योंकि ठगों ने मिलती-जुलती साइट बनाकर अपने नंबर सेव किए हुए हैं। जिससे आप ठगी का शिकार हो सकते- हैं, साथ ही ध्यान रखना चाहिए कि किसी अननोन व्यक्ति के कहने पर अपने मोबाइल में कोई भी एप्लीकेशन डाउनलोड नहीं करें। क्योंकि कुछ एप्लीकेशन इस तरह की होती है, जो आपके मोबाइल को रिमोट पर ले लेती है और आपकी पूरी जानकारी उनके पास पहुंच जाती है।

खबरें और भी हैं…

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here