[ad_1]
इंदौर18 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

आजाद नगर पुलिस ने एक छात्रा और उसकी बहन की शिकायत पर कॉलेज में ही पढ़ने वाले एक आरोपी के खिलाफ 5 लाख रुपए के लिए ब्लैकमेल करने के मामले में कार्रवाई की है। आरोपी फोटो वायरल करने के लिए धमका रहा था। हिंदुवादी थाने पहुंचे और उन्होंने लव जिहाद को लेकर भी आरोप लगाया।
अफसरों ने पूरी बात सुनने के बाद मामला ब्लैकमेलिंग का होने की बात कही। आरोपी पर केस दर्ज कर लिया गया। इधर, पुलिस ने आरोपी को पकड़ने के लिए छापेमारी की। लेकिन वह नहीं मिला। आरोपी के खिलाफ छह माह पहले भी नर्सिंग स्टूडेंट ने छेड़छाड़ के मामले में शिकायत की थी।
टीआई नीरज मेंढा के मुताबिक 24 साल की युवती थाने पर लिखित शिकायत की। इस मामले में बिलाल पुत्र असलम चौहान के खिलाफ ब्लैकमेल कर फोटो वायरल करने की धमकी देते हुए 5 लाख रुपए मांगने के मामले में केस दर्ज किया गया है। युवती के मुताबिक उसकी बहन के साथ कॉलेज में बिलाल भी पढ़ाई करता है।
छेड़छाड़ की कर चुकी है शिकायत
पीड़िता ने बताया कि उसकी बहन निजी कॉलेज से बीएससी नर्सिंग की पढ़ाई कर रही है। यहीं पढ़ने वाला बिलाल कॉलेज से आते-जाते समय बहन को परेशान करता है। फरवरी 2023 में उसके खिलाफ आजाद नगर थाने में छेड़छाड़ के मामले में केस दर्ज करा दिया।
आरोपी बिलाल बोला- बहन से बात कराओ नहीं तो फोटो वायरल कर दूंगा
पीड़िता ने बताया कि वह पार्लर में काम करती है। उसकी बहन ने जब बिलाल को लेकर शिकायत की तो उसने कुछ दिन परेशान करना बंद कर दिया। एक दिन पहले बिलाल ने मेरे मोबाइल नंबर पर कॉल किया और बताया कि बहन से बात कराओ। इस पर बिलाल को समझाया। लेकिन वह नहीं माना। उसने कहा कि मुझे तुम्हारी बहन ही चाहिए।
इसके बाद उसने कहा कि तुम लोगों ने केस कर दिया। मेरी काफी बदनामी हो गई। उस केस में मेरा काफी खर्च भी हो गया। बहन से बात कराओ नही तो उसे बदनाम कर दूंगा। बिलाल ने मोबाइल पर कहा कि उसके पास बहन के फोटो और वीडियो हैं। जिसे वह वायरल कर देगा। अगर बचना है तो 5 लाख रुपए देना होंगे।
पीड़िता ने अपने माता-पिता और परिवार के लोगों को मामले की जानकारी दी। रात में कुछ हिंदुवादी और परिवार के लोग थाने पहुंचे। मामले में आरोपी पर लव जिहाद और धर्म परिवर्तन की बात करने लगे। अफसरों ने पूरे मामले की जानकारी ली। जिसके बाद ब्लैकमेलिंग का केस दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।
[ad_2]
Source link



