Home मध्यप्रदेश Soyatkalan police got big success | बॉर्डर चैकिंग के दौरान जीएसटी चोरी...

Soyatkalan police got big success | बॉर्डर चैकिंग के दौरान जीएसटी चोरी कर लाखों का गुटखा ले जा रहे कंटेनर को पकड़ा

20
0

[ad_1]

आगर मालवा7 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

मप्र पुलिस और चुनाव आयोग के निर्देशन में चलाए जा रहे अभियान के तहत राजस्थान से सटे सोयतकला क्षेत्र में इंदौर कोटा नेशनल मेघा हाईवे पर पुलिस की ओर से राज्य सीमा पर आने जाने वाले वाहनों की चैकिंग की जा रही है। इस दौरान एक संदिग्ध कंटेनर क्रमांक HR55AF9639 को रोककर चेक किया। जिसमें राज निवास पान मसाला गुटखा पाउच से भरे 168 बोरे मिले। जिनमें करीब 45 लाख रुपए कीमती माल मिला। मौके पर वाहन में कोई कागज नहीं मिलने से कंटेनर को थाने लाकर मामला टैक्स चोरी का होने के कारण शाजापुर जी.एस.टी. विभाग को सूचना दी गई।

जी.एस.टी. विभाग के असिस्टेंट कमिश्नर कमल सिह गुर्जर की टीम की तरफ से पड़ताल कर माल का आकलन किया। जिसमें मौके पर कंटेनर मे पांच-दस रुपए कीमती पान मसाला गुटखा तंबाकू पाउच मिले। टीम ने कार्यवाही करते हुए 54 लाख रूपए से ज्यादा टैक्स जुर्माना लगाकर राज्य शासन को वसूली राशि जमा कराई गई।

सोयतकलां थाना प्रभारी यशवंत राव गायकवाड़ ने बताया कि राज निवास पान मसाला कोटा राजस्थान से महाराष्ट्र ले जाया जा रहा था। जबकि महाराष्ट्र में गुटखा पाउच प्रतिबंधित हैं। कार्यवाही पुलिस अधीक्षक आगर मालवा संतोष कोरी ने आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर चुनाव शांति पूर्ण और निष्पक्ष तौर से संपन्न कराए जाने के लिए की।

राजस्थान बॉर्डर पर बाहर से आने वाले वाहनों की चैकिंग संबंधी अभियान जिले मे चलाया जा रहा है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक निशा रेड्डी और एसडीओपी सुसनेर पल्लवी शुक्ला के मार्गदर्शन में अभियान को निरंतर कराया जा रहा हैं।

इस प्रकार सोयतकलां पुलिस ने G.S.T. विभाग के साथ संयुक्त कार्यवाही कर शासन के खाते में टैक्स की राशि जमा कराने मे सफलता हासिल की गई। कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक यशवंत राव गायकवाड़, उनि रामचंद्र नागर, सउनि सुमेर सिंह मीणा, आरक्षक संदीप दांगी, हेमंत पारासर, सैनिक प्रेम कुशवाह, डायल 100 पायलेट दुर्गा प्रसाद पांचाल की विशेष भूमिका रही। पुलिस अधीक्षक द्वारा अधिकारी और कर्मचारियों की प्रशंसा करते हुए टीम को पुरस्कृत करने की घोषणा की गई।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here