[ad_1]
शिवपुरी2 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

शिवपुरी जिले के नानौरा गांव के एलपीजी गैस सिलेंडर से हुए रिसाव के चलते भड़की आग में करीब दस लोग झुलस गए। इनमें एक युवक की हालत गंभीर है। सभी घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां सभी उपचार जारी है।
जानकारी में मुताबिक नानौरा गांव में आज सुबह चौदस के दिन गांव के करीब दस लोग गोठ की तैयारी के लिए दौलतराम जाटव के कमरे पर पहुंचे थे। जहां पहले से ही कमरे एलपीजी गैस सिलेंडर से हुए रिसाव के चलते कमरे में गैस भरी हुई थी।
जैसी ही गैस का स्टोव जलाने के लिए दौलत राम ने माचिस की तीली जलाई तो एकाएक तीली से निकली चिंगारी आग के गुबार में बदल गई। जिससे सभी लोग झुलस गए। सभी को उपचार जिला अस्पताल में जारी है।
गैस रिसाव के चलते भड़की आग में जलाने वाला दौलत राम जाटव पुत्र बुद्धू राम जाटव (42), महेश जाटव पुत्र अंतु राम जाटव (30), मलखान जाटव पुत्र मुन्नाराम जाटव (38), अरविन्द जाटव पुत्र अंतुराम जाटव (23), शैतान जाटव पुत्र घन्शुराम जाटव (35), शैतान जाटव पुत्र गोनसिंह, बनवारी को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है शेष तीन का उपचार पोहरी के स्वास्थ्य केंद्र में जारी है।
[ad_2]
Source link

