[ad_1]
ग्वालियर28 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

डोडा चूरा के साथ पकड़े गए तीनों तस्कर
ग्वालियर में अवैध मादक पदार्थों की खरीद फरोख्त करने वालों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत क्राइम ब्रांच और मोहना थाना पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर एक कार से 6 बोरे डोडा-चूरा के जब्त किए हैं। साथ ही तीन तस्करों को भी गिरफ्तार किया है।
आरोपियों ने कार की डिक्की के नीचे यह माल छुपाकर रखा था। तस्कर यह डोडा-चूरा राजस्थान से ग्वालियर लेकर आ रहे थे। फिलहाल पुलिस ने पकड़े गए तस्करों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है और उनसे पूछताछ की जा रही है।

तस्करों से बरामद डोडा चूरा व कार
यह है पूरा मामला
डीएसपी केएम शियाज ने बताया कि सूचना मिली थी कि कुछ तस्कर डोडा-चूरा की खेप लेकर आने वाले हैं। सूचना मिलते ही क्राइम ब्रांच व मोहना थाना पुलिस की दो टीमों को तैयार किया गया। इन टीमों को आगरा मुम्बई राष्ट्रीय राजमार्ग पर मोहना के टीकला तिराहा वा वाहन चैकिंग करने के लिए लगाया गया। तभी एक सफेद रंग की अर्टिका कार नंबर RJ28 UA 5478 आती हुई दिखी। चैकिंग देखते ही कार वापस लौटाने का प्रयास किया गया, लेकिन पहले से ही अलर्ट पुलिस टीम द्वारा गाड़ी को घेराबंदी कर रोक लिया गया। पुलिस टीम को कार के अंदर तीन संदिग्ध व्यक्ति बैठे दिखे पूछताछ करने पर उनके द्वारा पुलिस को भटकाने का प्रयास किया गया। पूछताछ में तीनों संदिग्ध छवडा जिला बारा राजस्थान के रहने वाले ज्ञात हुये। पुलिस टीम द्वारा कार की तलाशी लेने पर कार की पिछली सीट व डिक्की में प्लास्टिक की बोरी रखी हुई थी,जिन्हे खोलकर देखा गया तो उनमें भारी मात्रा में डोडा चूरा भरा हुआ था। तोल करने पर डोडा चूरा का वजन 68 किलो निकला जिसकी कीमती करीब 2 लाख 60 हजार रुपए बताई जा रही है।
पकड़े गए तस्कर राजस्थान के रहने वाले हैं
पूछताछ करने पर पकड़े गए तस्करों ने अपनी पहचान 28 वर्षीय अमन श्रीवास्तव पिता कैलाश, 24 वर्षीय गोपीचंद लोधा पिता जमनालाल, 19 वर्षीय रामविलास लोधा पिता जमनालाल निवासी श्रीरामपुरम कालोनी छबड़ा राजस्थान में रहने वाले के रूप में हुई है। पुलिस अफसरों का मानना है कि पकड़े गए तस्करों से पूछताछ के बाद कई और अहम जानकारियां मिल सकती हैं।
तस्करों से पूछताछ में जुटी पुलिस
डीएसपी केएम शियाज का कहना है कि क्राइम ब्रांच और मोहना थाना पुलिस ने कार में डोडा-चूरा लेकर तस्करी करने आए तीन तस्कर को गिरफ्तार किया है। तलाशी लेने पर तस्करों के कब्जे से ढाई लाख से अधिक कीमत का डोडा-चूरा बरामद किया है। तस्करों के खिलाफ मामला दर्ज कर इस गिरहो में शामिल अन्य लोगों के बारे में पूछताछ की जा रही है।
[ad_2]
Source link



