[ad_1]
- Hindi News
- National
- BJP Candidates List; Madhya Pradesh Chhattisgarh Assembly Elections | Shivraj Singh Chouhan Bhupesh Baghel
नई दिल्ली44 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

सेंट्रल इलेक्शन कमेटी की मीटिंग में PM मोदी, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा और दूसरे मेंबर शामिल हुए।
भाजपा के दिल्ली हेडक्वॉर्टर में बुधवार को पार्टी की सेंट्रल इलेक्शन कमेटी की बैठक हुई। न्यूज एजेंसी ANI के मुताबिक, मीटिंग में MP-छत्तीसगढ़ के विधानसभा चुनावों को लेकर कई अहम फैसले लिए गए। भाजपा जल्द ही दोनों राज्यों के लिए कैंडिडेट्स की दूसरी लिस्ट जारी कर सकती है।
मीटिंग में मध्य प्रदेश की 63 सीटों के उम्मीदवारों को लेकर चर्चा हुई। इन सीटों पर भाजपा को पिछले विधानसभा चुनाव में हार मिली थी। एजेंसी के मुताबिक, 63 में से 36-37 सीटों पर कैंडिडेट्स के नाम फाइनल हो गए हैं। इससे पहले पार्टी हारी हुई 39 सीटों के लिए कैंडिडेट्स का ऐलान कर चुकी है। भाजपा को पिछले चुनाव में 230 में से 102 सीटों पर हार का सामना करना पड़ा था।

तस्वीर में पीएम मोदी, जेपी नड्डा, राजनाथ सिंह, अमित शाह और बीएस येदियुरप्पा को चर्चा करते हुए दिख रहे हैं।
स्टेट कोर कमेटी की मीटिंग में बनी लिस्ट
सेंट्रल इलेक्शन कमेटी (CEC) की मीटिंग से पहले MP भाजपा की कोर कमेटी ने राज्य में दो दिन तक मीटिंग की थीं। इस दौरान उम्मीदवारों की लिस्ट बनाई गई। CEC की मीटिंग में इन नामों पर चर्चा कर मुहर लगाई गई।
G20 की सफलता के लिए PM मोदी का सम्मान
मीटिंग के लिए भाजपा कार्यालय पहुंचने पर प्रधानमंत्री मोदी का केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह और पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने बुके देकर स्वागत किया। मीटिंग में पीएम मोदी की लीडरशिप में G20 समिट के सफल आयोजन की सराहना में एक प्रस्ताव भी पारित किया गया।

पीएम मोदी जब भाजपा कार्यालय पहुंचे तो कार्यकर्ताओं ने फूल बरसा कर उनका स्वागत किया।
भाजपा छत्तीसगढ़ के 21 कैंडिडेट्स भी घोषित कर चुकी
अगस्त में हुई मीटिंग में भाजपा ने पिछले चुनाव में हारी हुई सीटों पर MP के लिए 39 कैंडिडेट्स और छत्तीसगढ़ के लिए 21 कैंडिडेट्स के नामों की घोषणा की थी। वहीं, कांग्रेस ने दोनों ही राज्यों के लिए अभी तक कैंडिडेट्स की लिस्ट जारी नहीं की है।
मध्य प्रदेश की पहली सूची…



छत्तीसगढ़ के प्रत्याशियों की पहली सूची…


अगस्त में हुई मीटिंग में सीटों को 4 कैटेगरी में बांटा गया था
- अगस्त में हुई मीटिंग में MP-छत्तीसगढ़ की सीटों को 4 कैटेगरी- A, B, C, D में बांटा गया था। A कैटेगरी में वे सीटें हैं, जिन्हें भाजपा ने हर बार जीता है। B कैटेगरी में वे सीटें हैं, जिन पर भाजपा की जीत-हार दोनों हुई है। C कैटेगरी की सीटों पर भाजपा कमजोर है। वहीं, D कैटेगरी की सीटों पर भाजपा कभी नहीं जीत सकी है।
- इस बार भाजपा जातियों को पूरी तरजीह दे रही है। प्रत्याशी चयन में देखा जा रहा है कि वो किस जाति का है जाति वर्ग वोटर्स की तादाद कितनी है, अन्य समुदायों में उसकी पकड़ कैसी है।
- मजबूत दावेदारों को चुनाव की तैयारी शुरू करने जैसे आयकर-संपत्ति विवरण, क्रिमिनल रिकॉर्ड, एजुकेशन और सर्टिफिकेट इकट्ठा करने को कहा गया है। साथ ही सारी जानकारी पुख्ता और दस्तावेजी रहे, ताकि नामांकन पत्र खारिज न हो सके।

भाजपा इस बार सितंबर में ही हारी हुई सीटों के प्रत्याशी तय कर देगी, ताकि उन्हें वक्त मिल सके।
MP की उन सीटों का ऐलान, जहां पिछला चुनाव भाजपा हारी थी
मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी अपने 39 प्रत्याशियों की पहली सूची जारी कर चुकी है। ये सभी वो सीटें है जहां अभी कांग्रेस का कब्जा है। इनमें भी ज्यादातर वो सीटें है, जहां बीजेपी लगातार दो बार से चुनाव हार रही है।
भोपाल मध्य से ध्रुवनारायण सिंह और भोपाल उत्तर से आलोक शर्मा को टिकट दिया गया है। इंदौर के राऊ से मधु वर्मा को मैदान में उतारा गया है। भिंड के गोहद से लाल सिंह आर्य को टिकट दिया गया है। जबकि पिछोर सीट से प्रीतम लोधी को मैदान में उतारा गया। पूरी खबर पढ़ें
विजय बघेल को पाटन से चुनाव लड़ाएगी भाजपा
छत्तीसगढ़ के लिए जारी की गई लिस्ट में सांसद विजय बघेल का भी नाम है। उन्हें पाटन से चुनाव लड़ाया जाएगा। यहीं से प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने चुनाव जीता था। विजय बघेल CM बघेल के रिश्तेदार हैं, भतीजे लगते हैं। इस साल का ये चुनाव कका बनाम भतीजा हो सकता है।
विजय बघेल को भाजपा ने घोषणा पत्र समिति का संयोजक भी बना रखा है। राम विचार नेताम को भी टिकट दिया गया है। वो रामानुजगंज से चुनाव लड़ेंगे। पूरी खबर पढ़ें
भाजपा की चुनावी रणनीति से जुड़ी यह खबर भी पढ़ें…
BJP 230 बाहरी विधायकों की रिपोर्ट से तय करेगी उम्मीदवार

मध्यप्रदेश के लिए भाजपा ने 230 विधायकों की लिस्ट तैयार कर ली है। ये विधायक उत्तर प्रदेश, बिहार, गुजरात और महाराष्ट्र के हैं, जो अपने क्षेत्र में चुनावी जीत की रणनीति में माहिर माने जाते हैं। हर एक विधायक को मप्र की एक सीट का जिम्मा दिया गया है। ये विधायक हर सीट से दावेदारों का पैनल तैयार कर केंद्रीय नेतृत्व को रिपोर्ट सौपेंगे। पढ़ें पूरी खबर…
[ad_2]
Source link



