[ad_1]
भोपाल32 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

शाहजहांनाबाद स्थित मुंशी हुसैन इलाके में एक छात्रा के जहर खाने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि छात्रा ने 8 सितंबर को कोई जहरीली चीज खाई थी जिसके बाद 11 सिंतबर को छात्रा की मौत हो गई। इस मामले में परिवार वालों का आरोप है कि उसका विवाद उसके प्रेमी सलमान जो कि सीहोर में रहता है उससे हुआ, जिसके बाद छात्रा ने जहर खा लिया, परिवार वालों का आरोप है कि युवक उसे देखने अस्पताल भी आया था जहां उसने युवती को अपशब्द भी कहे। बता दें कि युवती एक सरकारी स्कूल की छात्रा थी। उसके पिता एक ऑटो चालक हैं।
निजी अस्पताल में किया था भर्ती
परिजनों के अनुसार युवती की 8 सितंबर की रात एक दम तबीयत बिगड़ी, जिसके बाद तुरंत ही युवती को निजी अस्पताल में लेकर पहुंचे। जिसके बाद डॉक्टर ने इलाज शुरू किया, इस दौरान युवती को लगातार उल्टियां हो रहीं थीं। मां के बहुत ज्यादा पूछने के बाद पता चला कि उसने कोई जहरीली वस्तु खाई है। फिर निजी अस्पताल के डॉक्टर्स ने तुरंत ही पुलिस को सूचना दी, तबीयत अधिक खराब होने के बाद युवती की मौत 11 सितंबर को हुई। जिसका शव पुलिस ने पोस्टमॉर्टम के लिए मंगलवार को हमीदिया अस्पताल भेजा है।

युवती की मां नफीसा ने लगाए आरोप।
मां ने लगाया प्रेमी पर आरोप
युवती की मां नफीसा ने बताया कि वह लड़का अस्पताल में आया था। वह हमारी बेटी से बोल रहा था कि ‘क्यों तुमने खा लिया जहर, मरी नहीं तुम अभी तक, उस समय तक मुझे पता नहीं था कि हमारी बेटी ने जहर खाया है। अब हमें पता चला कि सलमान ने कहा था उसे जहर खाने के लिए। फिर हमें पता चला कि हमारी बेटी 8 सितंबर को कोचिंग गई थी। वह जब वहां से लौट रही थी तब उसे सलमान रास्ते में मिला था और उसका वहां कुछ विवाद हुआ था। क्योंकि हमारी बेटी की शादी की बात चल रही थी तो उसने सलमान को बताया कि हमारी बात चल रही है तो सलमान ने उससे कहा कि वो भी तुम्हारा बॉयफ्रेंड होगा, कर लो शादी। जब हमारी बेटी ने कहा कि मैं जहर खा लूंगी तो उसने बोला खा लो।
पुलिस का कहना
मामले में मर्ग कायम कर लिया है, परिजनों के डीटेल बयान अभी दर्ज नहीं किए गए हैं, बयानों एवं तथ्यों के आधार पर ही आगे की कार्रवाई तय की जाएगी। फिल्हाल अभी शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
उमेश पाल सिंह, थाना प्रभारी, शाहजहांनाबाद
[ad_2]
Source link



