Home मध्यप्रदेश Car lost control due to police constable driver | दुकान में जा...

Car lost control due to police constable driver | दुकान में जा घुसी, दो की मौत, एक की हालत गंभीर, ग्राम में तनाव का माहौल

35
0

[ad_1]

बालाघाट20 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

जिले के लालबर्रा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत रमपुरी के घटोलगांव में नेवरगांव की ओर से आ रही एक कार एमपी 18 सी 4734 के चालक से नियंत्रण खो गया और कार अनियंत्रित होकर स्कूल के पास मोड़ाई में स्थित अब्दुल खान की किराना और दुकान चाय-पान की दुकान में जा घुसी। जिससे वहां बैठे तीन लोग, कार की चपेट में आ गए। जिसमें 60 वर्षीय वृद्ध हेमराज पिता नानाजी सुलाखे की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।

जबकि 50 वर्षीय भिकुलाल पिता गोहा सुलाखे ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। जिसमें गंभीर रूप से घायल ओमलाल सुलाखे को उपचारार्थ जिला चिकित्सालय रिफर किया गया है। घटना 12 सितंबर की दोपहर लगभग दोपहर 03 बजे की है। घटोलगांव में घटना के बाद चीख-पुकार मच गई और देखते ही देखते पूरा गांव वहां जमा हो गया।

घटना से ग्राम में आक्रोश, पुलिस बल मौजूद

घटना के बाद घटनास्थल पर जमा भीड़ ने चालक को नुकसान पहुंचाने का प्रयास करते, इससे पहले ही किसी ने उसे मंदिर में ले जाकर बंद कर दिया। जिसके बाद वहां भीड़ जमा हो गई। सुलाखे परिवार के दो लोगों की मौत और एक के गंभीर हालत में होने की घटना से गांव वाले आक्रोशित है। वहीं घटना की जानकारी के बाद अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विजय डावर, ग्रामीण थाना प्रभारी कमलसिंह गहलोत सहित लालबर्रा पुलिस का अमला घटनास्थल पर मौजूद है।

पुलिस सूत्रों के अनुसार, कार चालक आरक्षक की पहचान प्रवीण ठाकरे के रूप में हुई है। जो सिवनी में पदस्थ है। जिसके साथ कार में उसके माता-पिता भी थे। जो घटना के बाद पास ही के गांव बहेगांव चले गए। जबकि इससे पहले की नशे की हालत में चालक को ग्रामीण उसे नुकसान पहुंचा पाते, किसी ने उसे पकड़कर मंदिर में बंद कर दिया।

रमपुरी सरपंच कन्हैया राहंगडाले ने बताया कि चालक नशे में था। मृतक और आहत दुकान में बैठे थे। जिसके साथ कार में कुछ अन्य लोग थे। गांव में चालक के खिलाफ तनाव में है, हालांकि पुलिस वहां मौजूद है। हमारी मांग है कि घटना कारित करने वाले को सजा मिले। हमारा प्रयास होगा कि नियमानुसार शासन की ओर से मिलने वाली मदद हमें उन्हें दिला सके।

परिजन और ग्रामीण नहीं उठाने दे रहे शव

समाचार लिखे जाने तक गांव में मृतक हेमराज का शव पड़ा है। जिसे ग्रामीण और परिजन उठान नहीं दे रहे है। वही गांव का माहौल काफी गर्म बताया जा रहा है। ग्रामीणों की मांग है कि मृतक परिवारवालों को तत्काल 10-10 लाख रूपए की आर्थिक मदद दी जाए। गांव के तनावपूर्ण माहौल को देखते हुए आसपास के थानों के पुलिस बल को बुला लिया गया है। खबरों के मुताबिक, चालक की स्थिति भी नाजुक बताई जा रही है।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here