[ad_1]
मऊगंज23 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

नवगठित मऊगंज जिले में नशे के खिलाफ बड़ा प्रहार हुआ है। यहां पुलिस ने 4 लाख रुपए की 2390 शीशी नशीली कफ सिरप जब्त की है। पुलिस का कहना है कि शातिर तस्कर उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर से बोलेरो वाहन में 20 पेटियां लोड कर मध्यप्रदेश के सीधी जा रहे थे। इसी बीच मुखबिर ने पुलिस को सटीक खबर दे दी। ऐसे में हनुमना पुलिस ने बोलेरो वाहन सहित दो तस्करों को धर दबोचा है।
भोर में सूचना, मिनटों में घेराबंदी की
हनुमना थाना प्रभारी निरीक्षक राम सिंह ने बताया कि 11 सितंबर की भोर एक मुखबिर से गुप्त खबर आई। सूचनाकर्ता का इनपुट चेक कराया तो सही मिला। पता चला कि सफेद रंग की बोलेरो कार क्रमांक एमपी 53 सीए 6871 से नशीली कफ सिरप की अवैध खेप यूपी बॉर्डर क्रॉस कर हनुमना की तरफ बढ़ रही है। तत्काल वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया। घेराबंदी के लिए टीम तैयार की।
आरटीओ बैरियर के बडकुडा बॉर्डर में छिप गई पुलिस
हनुमना पुलिस के कई जवान आरटीओ बैरियर के बडकुडा बॉर्डर में छिप गए। इसी बीच संदिग्ध बोलेरो आती दिखी। पुलिस की घेराबंदी देख तस्कर चार पहिया वाहन सहित भागने की कोशिश किए। तब पुलिस ने पीछा कर पकड़ लिया है। वाहन के अंदर से दो तस्कर सवार थे। एक का नाम सुदीप कुमार सिंह तो दूसरे का रवि सिंह परिहार है। एक सीधी तो दूसरा रीवा का रहने वाला है।
बोलेरों के अंदर रखे थे 20 कार्टून
पूछताछ के बाद पुलिस ने वाहन की तलाशी ली है। तब बोलेरों के अंदर 20 कार्टून रखे मिले है। गिनती करने पर 2390 शीशी नशीली आनरेक्स कफ सिरप निकली है। जिसकी बाजार में अनुमानित कीमती 4,06,300 रुपए है। हनुमना पुलिस ने बोलेरों वाहन को जब्त कर थाने में खड़ा कराया है। यह खेप यूपी की तरफ से हनुमना के रास्ते सीधी जाना था। पर तस्करों के प्लान पर पानी फिर गया है।
ये आरोपी गिरफ्तार
मुख्य तस्कर सुदीप कुमार सिंह उर्फ सोनू गहरवार पुत्र योगेन्द्र बहादुर 28 वर्ष निवासी रामडीह थाना बहरी जिला सीधी का रहने वाला है। वह अपने साथी रवि सिंह उर्फ अभिषेक परिहार पुत्र स्व. केशव 25 वर्ष निवासी बुढिया थाना रायपुर कर्चुलियान जिला रीवा के साथ खेप लेकर आया था। हनुमना पुलिस ने अपराध क्रमांक- 409/23 धारा 8, 21, 22 एनडीपीएस एक्ट 5/13 मप्र ड्रग्स कंट्रोल अधिनियम के तहत कोर्ट में पेश किया है।
[ad_2]
Source link



