Home मध्यप्रदेश 3 mines will be closed, United Front will protest! | परासिया विधायक...

3 mines will be closed, United Front will protest! | परासिया विधायक सहित श्रमिक मोर्चा के पदाधिकारियों ने कलेक्टर को दिया ज्ञापन, 15 को होगा आंदोलन

14
0

[ad_1]

छिंदवाड़ा33 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

पेंच और कन्हान की 3 कोयला खदानों को पर्यावरण एवं वन मंत्रालय की एनओसी न मिलने से बंद करने का फरमान दिया गया है जिसको लेकर आज परासिया विधायक सोहन वाल्मिक ने बीएमएस, एचएमएस, इंटक और सीटू के पदाधिकारियों ने संयुक्त मोर्चे का गठन कर इसके खिलाफ मोर्चा खोल दिया है, इसी के चलते आज विधायक सोहन वाल्मिक संयुक्त मोर्चे के साथ कलेक्ट्रेट पहुंचे जहां पर उन्होंने आंदोलन की चेतावनी देतेे हुए अपनी बात रखी।

विधायक ने बताया कि प्रबंधन की लापरवाही से एनओसी नहीं मिली है जिसके कारण तीनों खदानों को बंद किया जाएगा, ऐसा यदि होता है तो पूरे क्षेत्र में बेरोजगारी बढ़ेगी, लोगों के रोजगार छिन जाएंगे।

15 को करेंगे आंदोलन, निकालेंगे बाईक रैली

श्रमिक मोर्चा के द्वारा इसको लेकर आगामी 15 सितंबर को एक बड़ा आंदोलन किया जाएगा, तानसी रामपुर से बाईक रैली निकाली जाएगी जिसमें सभी ट्रेड युनियन के सदस्य इसके खिलाफ मोर्चाबंदी करेंगे। वहीं यह रैली छिंदवाड़ा पहुंचेगी।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here