Home मध्यप्रदेश Story of Pandit Pradeep Mishra today in Indore | बंगाली, बायपास के...

Story of Pandit Pradeep Mishra today in Indore | बंगाली, बायपास के कई स्कूलों में आज छुट्‌टी, इस क्षेत्र में ट्रैफिक भी प्रतिबंधित रहेगा

35
0

[ad_1]

इंदौर27 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

कथावाचक पं. प्रदीप मिश्रा की 1 दिवसीय शिवचर्चा कथा सोमवार को प्रेमबंधन गार्डन कनाड़िया रोड पर होगी। पं. मिश्रा सुबह 9.15 बजे इंदौर पहुंचेंगे। श्री गीता रामेश्वर ट्रस्ट के संयोजक पूर्व विधायक सत्यनारायण पटेल ने बताया कि पं. मिश्रा कथास्थल पर दोपहर 1 से 4 बजे तक शिव चर्चा करेंगे।

उधर, कथास्थल के आसपास ट्रैफिक दबाव को देखते हुए बंगाली व बायपास क्षेत्र के कुछ स्कूलों ने सोमवार को छुट्‌टी घोषित कर दी है, तो कुछ स्कूलों में ऑनलाइन क्लास लगेगी। एसीपी ट्रैफिक मनोज खत्री के मुताबिक दिनभर कथास्थल पहुंच मार्ग पर सभी तरह के वाहन प्रतिबंधित रहेंगे।

पार्किंग व्यवस्था ऐसी रहेगी

– देवास और एबी रोड बायपास पर स्थित कॉलोनियों की ओर से आने वाले श्रद्धालु सभी वाहन एकान्या महाविद्यालय के पास स्थित ओम मंगल गार्डन, गैस गोदाम व डीमार्ट के मैदान में खड़े कर सकेंगे।

– खंडवा रोड और कनाड़िया ग्राम की ओर से आने वाले श्रद्धालु सभी वाहन भूरी टेकरी सीमेंट रोड व मानवता नगर खेल मैदान सीमेंट रोड पर पार्क कर सकेंगे।

रूट डायवर्शन : बायपास क्षेत्र की सभी कॉलोनियों के रहवासी अंडरपास से निपानिया होते हुए शहर में आ सकेंगे

शहर से बाहर इस तरह जा सकेंगे

– बंगाली चौराहा से कनाड़िया अंडरपास (बायपास) की ओर जाने वाले वाहन पीपल्याहाना चौराहा, जेएमबी चौराहा, स्कीम 140 चौराहा से होकर जा सकेंगे। बंगाली चौराहा से खजराना, रोबोट चौराहा होते हुए रेडिसन चौराहा से भी शहर के बाहर जा सकेंगे।

देवास तरफ से ऐसे आ सकते हैं

– भोपाल, देवास की ओर से आने वाले वाहन मांगलिया टोल टैक्स से होकर शहर में प्रवेश कर सकेंगे।

– बायपास स्थित कॉलोनियों के रहवासी ग्रैंड शेरेटन होटल के पास स्थित अंडरपास का प्रयोग कर गोल्डन लीफ होटल निपानिया की ओर से शहर में प्रवेश कर सकेंगे।

– यातायात दबाव को देखते हुए डीपीएस स्कूल अंडरपास, कनाड़िया अंडरपास, बिचौली हप्सी अंडरपास का प्रयोग करने से बचें और एबी रोड बायपास का प्रयोग कर देवगुराड़िया से शहर में प्रवेश करें।

बसें देवगुराडि़या व मांगलिया तरफ से आएंगी

बंगाली चौराहा से कनाड़िया अंडरपास तक जाने वाली सभी बसें प्रतिबंधित रहेंगी। सभी बसें देवगुराड़िया चौराहे से और मांगलिया टोल की ओर से शहर में आ सकेंगी।

कथा स्थल तक आने के लिए ये रहेगा ट्रैफिक प्लान

– कनाड़िया वाले बिचौली तरफ से आएं

– ग्राम कनाड़िया की ओर से शहर में आने वाले समस्त वाहन कनाड़िया अंडरपास के बायीं ओर से सर्विस रोड का प्रयोग कर बिचौली मर्दाना अंडरपास से शहर में प्रवेश कर सकेंगे।

भंडारी रिसॉर्ट पार्किंग

– सभी भारी वाहनों के लिए यह व्यवस्था

– खंडवा, पीथमपुर, नेमावर की ओर जाने वाले सभी भारी वाहन देवास नाका, निपानिया चौराहा, बॉम्बे हॉस्पिटल, रेडिसन चौराहा, स्टार चौराहा की ओर पूरी तरह प्रतिबंधित रहेंगे।

– खंडवा, पीथमपुर, नेमावर की ओर से आने वाले सभी भारी वाहन पटेल नगर कट, दस्तूर डिलाइट होटल से स्टार चौराहा की ओर पूर्णतः प्रतिबंधित रहेंगे। सभी भारी वाहन मांगलिया टोल टैक्स भारत पेट्रोलियम डिपो लसूड़िया थाने के सामने से शहर में आवागमन कर सकेंगे।

– सभी तरह के अनुमति प्राप्त वाहन बंगाली चौराहा से कनाड़िया अंडरपास तक पूर्णतः प्रतिबंधित रहेंगे। ऐसे वाहन मांगलिया टोल टैक्स भारत पेट्रोलियम डिपो लसूड़िया थाने के सामने से शहर में आ-जा सकेंगे।

कथा स्थल तक ऐसे पहुंच सकते हैं

– कार्यक्रम में शामिल होने वाले समस्त श्रद्धालु कथा स्थल प्रेम बंधन गार्डन कनाड़िया पहुंचने के लिए रेडिसन चौराहा, स्टार चौराहा, लाभगंगा चौराहा, बेस्ट प्राइस, डीपीएस अंडरपास से मुड़कर फीनिक्स मॉल के सामने से कनाड़िया अंडरपास होते हुए कार्यक्रम स्थल तक पहुंच सकेंगे।

खबरें और भी हैं…

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here