Home मध्यप्रदेश Raid on gambling den running in Dubey Colony | कोतवाली पुलिस ने...

Raid on gambling den running in Dubey Colony | कोतवाली पुलिस ने 6 जुआरियों को किया गिरफ्तार, 4 हजार 260 रुपए जब्त

14
0

[ad_1]

कटनी31 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

कोतवाली थाना क्षेत्र के तुलसी गार्डन के पास दुबे काॅलोनी में ताश पत्तों से हार जीत का दांव लगा रहे 6 लोगों को पुलिस ने घेराबंदी कर गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों से ताश पत्ते और 4 हजार 260 रुपए जब्त किए हैं। आरोपियों के खिलाफ जुआ एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है।

कोतवाली थाना प्रभारी आशीष कुमार शर्मा ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि तुलसी गार्डन के पास दुबे काॅलोनी क्षेत्र में ताश पत्तों से हार-जीत का दांव लगाया जा रहा है। जिसके बाद पुलिस टीम को दबिश के लिए भेजा गया। पुलिस टीम मुखबिर के बताए स्थान पर दबिश देते हुए घेराबंदी कर ताश पत्तों से हार जीत का दांव लगा रहे 6 लोगों को पकड़ा है।

आरोपियों में चांडक चैक निवासी शिवम बहरे, दुबे काॅलोनी अजय बड़गैयां, आदर्श काॅलोनी निवासी श्रीकुमार जैन, कुठला क्षेत्र निवासी अमित चैधरी, पन्ना मोड़ निवासी धनेन्द्र नामदेव ओर शास्त्री काॅलोनी निवासी मनीष अग्रवाल है। पुलिस ने आरोपियों से 4 हजार 260 रुपए नकद और ताश पत्तों को जब्त कर लिया है। आरोपियों खिलाफ जुआ एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here