Home मध्यप्रदेश Bike taxi employee dies in accident | बैक से नौकरी छुटने के...

Bike taxi employee dies in accident | बैक से नौकरी छुटने के बाद चलाने लगा था रेपिडो,रात में वाहन ने मारी टक्कर

37
0

[ad_1]

इंदौर19 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

इंदौर के परदेशीपुरा इलाके में शनिवार रात एक बाइक टैक्सी कर्मचारी की सड़क हादसे में मौत हो गई। रात में कल्याण मिल के यहां वह गंभीर हालत में मिला। उसे उपचार के लिये एमवाय भेजा गया। यहां डॉक्टरो उपचार के दौरान दम तोड़ दिया।
परदेशीपुरा पुलिस के मुताबिक घटना कल्याण मिल की है। यहां रात में सूचना मिली थी कि बाइक सवार घायल पड़ा है। सूचना के बाद एमवाय भेजा। घायल के पास मिले मोबाइल के बाद उसकी पहचान आकाश पुत्र महेश शर्मा निवासी सदर बाजार के रूप में हुई। पिता के मुताबिक रेपिडो बाइक टैक्सी चलाता है।
माता पिता गए थे ओकारेंश्वर
आकाश के माता पिता रात में ओकोरेंश्वर से आए। उन्होंने देखा के बेटा घर पर नही है। इसके बाद उन्होंने मोबाइल पर कॉल किया। जिसमें पता चला कि उसकी एमवाय में बॉडी रखी है उसे एक्सीडेंट के बाद यहां भर्ती कराया गया है। पिता के मुताबिक आकाश उनका इकलौता बेटा है। वही एक बेटी भी है। आकाश की डेढ़ साल पहले ही शादी हुई थी। वह पहले बैंक में नौकरी कर रहा था। लेकिन वहां से जॉब छूटने के बाद वह रेपिडो चलाने लगा। परिवार ने हादसे को लेकर शंका जाहिर की है।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here