[ad_1]
- Hindi News
- Local
- Mp
- Bhopal
- Angered By The Death Of The Patient, Family Members Vandalized The Hospital, Police Registered A Case
भोपाल40 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

मरीज की मौत के बाद गुस्साए परिजनों द्वारा अस्पताल में तोड़फोड़ का मामला पिपलानी इलाके में सामने आया है। बताया जा रहा है कि एक 48 वर्षीय युवक की मौत के बाद परिजनों से अस्पताल प्रशासन पर लापरवाही बरतने को लेकर आरोप लगाया और बाद में अस्पताल में तोड़फोड़ की, जिसके बाद पुलिस ने चार से अधिक आरोपियों पर मामला दर्ज किया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।
पिपलानी थाना प्रभारी अनुराग लाल ने बताया कि 10 सितंबर की रात करीब 3 बजे अस्पताल में कुछ लोग 48 वर्षीय व्यक्ति को लेकर पहुंचे। जिसके बाद मरीज की मौत हो गई और गुस्साए परिजनों ने जमकर हंगामा किया और बाद में तोड़फोड़ की, उन्होंने बताया डॉ रितेश आनंत श्री अस्पताल में स्टॉफ डॉक्टर हैं। उन्होंने बताया कि रात में कुछ लोग एक 48 वर्षीय व्यक्ति को लेकर अस्पताल आए थे। उन्हें डॉक्टरों ने ईसीजी कराने की सलाह दी थी, लेकिन वह जांच कराने को तैयार नहीं थे। बाद में मरीज की हार्ट अटैक से हो गई थी। इससे नाराज होकर मरीज के परिजनों ने डॉक्टरों के साथ मारपीट कर अस्पताल में तोड़फोड़ कर दी। घटना की खबर लगते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मामला शांत कराया। साथ ही पुलिस ने डॉ रितेश की शिकायत पर आरोपी रवि, प्रशांत, राजू, शुभम और साथी के खिलाफ केस दर्ज किया। इन आरोपियों पर धारा 427, 147, 452, 294, 323 और 506 के तहत मामला दर्ज किया है।
[ad_2]
Source link



