Home मध्यप्रदेश Organized by Shri Vaishnav Bairagi Brahman Samaj Sangh Indore | कावड़ यात्रियों...

Organized by Shri Vaishnav Bairagi Brahman Samaj Sangh Indore | कावड़ यात्रियों का फूलों की बारिश के बीच किया सम्मान, प्रमाण-पत्र दिए

14
0

[ad_1]

अनंत महंत.इंदौर39 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

श्री वैष्णव बैरागी ब्राह्मण समाज संघ इंदौर के तत्वावधान में कावड़ यात्रा सम्मान समारोह 10 सितंबर को हंस दास मठ पर आयोजित किया गया। समारोह में बतौर अतिथि हंस दास मठ के पं. पवन शर्मा और भागवताचार्य बृजमोहन वैष्णव मौजूद थे। पं. योगेंद्र महंत ने अध्यक्षता की। वरिष्ठ समाजसेवी मांगीलाल वैष्णव, कैलाश महंत, नरोत्तम दास वैष्णव, प्रकाश वैष्णव, अनंत महंत, बालकृष्ण त्यागी, गोपाल पुजारी, नरेंद्र जोशी, बंटी बैरागी, प्रशांत महंत भी मौजूद थे। इस मौके पर वैष्णव बैरागी ब्राह्मण समाज संघ द्वारा कावड़ यात्रियां को प्रशंसा-पत्र प्रदान किए गए। इसके साथ ही उनका फूलों की वर्षा कर स्वागत एवं अभिनंदन किया गया।

श्री वैष्णव बैरागी ब्राह्मण समाज संघ इंदौर के अध्यक्ष कृष्णा दास बैरागी, महासचिव बद्री बैरागी ने बताया कि समारोह में संघ की कार्यकारिणी को नियुक्ति-पत्र प्रदान किए गए। इसमें अनंत महंत को भी नियुक्ति दी गई है। उनका मंच पर सम्मान किया गया। वैष्णव बैरागी ब्राह्मण समाज संघ की मातृ शक्तियों की इकाई का भी गठन किया गया, जिसमें श्रेया वैष्णव अध्यक्ष एवं पूजा वैष्णव उपाध्यक्ष के रूप में मनोनीत की गई।

समारोह में 19 नवंबर को अन्नकूट महोत्सव आयोजित करने की घोषणा की गई, जिसके संचालन की पूर्ण जिम्मेदारी मातृशक्ति को दी गई।

मंच संचालन एमडी महंत, चंद्र भूषण एवं राम वैष्णव ने किया। वरिष्ठ उपाध्यक्ष संजय शर्मा और अजय पंडित ने आभार माना।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here