[ad_1]
- Hindi News
- Local
- Mp
- Burhanpur
- Jayas Roared Jayas Will Field Her Independent Candidate From Nepanagar Assembly, Decision Taken In The Meeting Of Tribal Organizations
बुरहानपुर (म.प्र.)18 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

जय आदिवासी युवा शक्ति जयस ने रविवार को बुरहानपुर जिले के सभी आदिवासी संगठन की बैठक नेपानगर स्थित नेहरू स्टेडियम में बुलाई। जिसमें आदिवासी सामाजिक संगठनों ने यह निर्णय लिया कि आने वाले विधानसभा चुनाव में नेपानगर के लिए सभी सामाजिक संगठन सामाजिक विचारधारा वाले युवा को विधानसभा चुनाव लड़वाया जाएगा।
बैठक में यह बात रखी गई कि आज तक नेपानगर का मुद्दा विधानसभा में नहीं उठा है। जिसका सबसे प्रमुख कारण यह है कि जितने भी विधायक चुनकर विधानसभा में जाते हैं वह सामाजिक सोच वाले नहीं होते। जिसके कारण वह सामाजिक आवाज राजनीतिक दबाव के कारण विधानसभा में नहीं उठाते।
अब सर्व आदिवासी सामाजिक संगठनों द्वारा निर्णय लिया कि पढ़े लिखे शिक्षित और दमदारी से आवाज उठाने वाले युवा को मैदान में उतारा जाएगा। उस युवा के लिए सभी सामाजिक साथी, सभी आदिवासी समाज के साथी उसका सहयोग करेंगे। बैठक में जय आदिवासी युवा शक्ति जयस, आदिवासी एकता परिषद, जागृत आदिवासी दलित संगठन, आदिवासी विकास परिषद, कोरकु समाज संगठन उपस्थित रहे।
कोर कमेटी के माध्यम से तय होगा नाम
बैठक में निर्णय लिया गया कि जितने भी दावेदार आएंगे उन सभी के लिए एक कोर कमेटी बनाई गई है। यह कोर कमेटी स्वतंत्र विचारधारा वाले युवाओं की होगी और यह कोर कमेटी जो निर्णय लेगी वह निर्णय सर्वमान्य होगा। बैठक में यह निर्णय भी लिया गया कि जयस की ओर से लगभग तीन से चार दावेदारों के नाम लिए जाएंगे और उनकी कार्यशैली, योग्यता, समाज के प्रति समर्पण और समाज में सक्रियता को देखकर अंतिम निर्णय कोर कमेटी लेगी। जयस की ओर से पहली दावेदारी नंदकिशोर धांडे ने जयस जिला अध्यक्ष टीएस जाधव को प्रस्तुत की है।
कमेटी में यह लोग रहेंगे
जयस कोर कमेटी में जयस जिला अध्यक्ष टीएस जाधव, जयस संरक्षक राजेश जमरे, ब्लॉक अध्यक्ष खकनार शिवराम कास्डे, अध्यक्ष ब्लॉक अध्यक्ष जगदीश कनासे, धूलकोट ब्लॉक अध्यक्ष विक्की सोलंकी, नेपानगर ब्लॉक उपाध्यक्ष शंकर निनगवाल, जनपद सदस्य संजय भगवाडे़, इसराम मुजाल्दे, जनपद सदस्य नंदकिशोर कास्डे, लखन कास्डेकर, दिनेश कलम, तरुण चौहान, दशरथ वास्केल आदि को चयन कमेटी का सदस्य बनाया गया।
यह रहे बैठक में मौजूद
बैठक में बोरगांव ब्लॉक अध्यक्ष अंतर सिंह डाबर, जयस कार्यकारी जिला अध्यक्ष विजय धारवे, पवन बर्डे, प्रेमसिंह जमरे, तरुण भाई, दशरथ वास्कले, रविंद्र मसाने, जनपद सदस्य संजय भगवाडे़, जनपद सदस्य नंदकिशोर कास्डे, मास्टर रावत, अनसिंह कनौजे, मोहन यादव प्यार सिंह रावत, सुनील निगवाल, महेश अजनारे, इसराम मुझाल्दे, रामदास जमरे, रुमसिंग सरपंच बाकड़ी, गोरेलाल कीकरिया, प्रकाश सापले आदि आदिवासी समाज जन उपस्थित रहे।
[ad_2]
Source link

