[ad_1]
ग्वालियर26 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

- हलवाट खाना ग्वालियर की घटना
ग्वालियर में सोना गलवाने लेकर आए एक सराफा कारोबारी का सोना दुकान से पांच मिनट में चोरी हो गया। घटना ग्वालियर थाना क्षेत्र के हलवाट खाना में शनिवार की है। घटना का पता चलते ही पीडि़त ने गोल्ड की यहां वहां तलाश की, लेकिन लेकिन वह नहीं मिला तो पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच के बाद मामला दर्ज कर लिया है। चोरी गए सोने की कीमत करीब दो लाख रुपए बताई गई है।
यह है पूरा मामला
ग्वालियर थाना क्षेत्र के लखेरा गली बाबा कपूर के पास रहने वाले विकास सोनी पुत्र महेश चंद्र सोनी सराफा व्यापारी है। उनकी गदाईपुरा में गीता ज्वेलर्स के नाम से शॉप है। एक दिन पहले वह ग्राहकों का करीब साढ़े तीस ग्राम पुराना सोना गलवाने के लिए लेकर हलवाट खाना में संजय कुमार की दुकान पर आए थे। सोना गलने के बाद संजय ने उसे कांटे पर तोला। इसी समय सोना तराजू से उठान से पहले ही विकास सामने एक दुकान पर पांच मिनट के लिए चला गया। उसके पीछे-पीछे संजय भी आ गया। संजय को लगा कि विकास ने सोना उठा लिया है, लेकिन जब पांच मिनट बाद विकास को याद आई तो वह वापस संजय की दुकान पर आया और अपना सोना मांगा। यहां पता संजय से जवाब मिला कि वो तो तुम ले गए थे। इसी गफलत पर यहां बहस हुई और मामला ग्वालियर थाना तक पहुंच गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।
पुलिस का कहना
इस मामले में ग्वालियर थाना पुलिस का कहना है कि मामले की शिकायत आई है फिलहाल मामला दर्ज कर पड़ताल की जा रही है। आगे जो तथ्य सामने आएंगे उसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
[ad_2]
Source link



