[ad_1]
सागरएक घंटा पहले
- कॉपी लिंक

प्रतियोगिता में मटकी फोड़ने की मशक्कत करती हुई टोली।
श्रीकृष्ण जन्माष्टी पर्व के अवसर पर सागर विधायक शैलेंद्र जैन ने शनिवार रात मटकी फोड़ प्रतियोगिता का आयोजन कराया। प्रतियोगिता कटरा स्थित म्युनिसिपल स्कूल के सामने रखी गई। प्रतियोगिता में 15 मटकी फोड़ टीमों ने हिस्सा लिया। मटकी करीब 25 फीट ऊपर बांधी गई थी। इसे ऊपर-नीचे भी किया जा रहा था। प्रतियोगिता शुरू होते ही युवाओं की टोलियों ने मटकी फोड़ने मशक्कत शुरू की। जैसे ही टोली का सदस्य मटकी के करीब पहुंचता पानी की बौछारें शुरू हो जाती। पानी की बौछारों के बीच युवाओं ने मटकी फोड़ने के लिए पूरा दम लगाया।
मटकी फोड़ प्रतियोगिता देखने के लिए हजारों की संख्या में लोग पहुंचे। जहां गोविंदा आला रे… भगवा रंग जैसे गानों पर डीजे की धुन पर युवा जमकर झूमे। वहीं टोलियां मटकी फोड़ने की मशक्कत में लगी गई। इसी दौरान ठाकुर बाबा टोली बाघराज वार्ड की टीम दूसरे प्रयास में 3 मिनट में मटकी फोड़ दी। मटकी फूटते ही कार्यक्रम स्थल पर नंद के घर आनंद भयो, जय कन्हैयालाल की… गूंज उठा। लोग डीजे की धुन पर जमकर झूमे। चारों तरफ पानी की बौछारें की गई।

प्रतियोगिता के दौरान बड़ी संख्या में लोग रहे मौजूद।
विजेता टीम को दिया गया 25 हजार का नकद पुरस्कार
कार्यक्रम के दौरान विजेता टीम ठाकुर बाबा टोली बाघराज वार्ड को विधायक शैलेंद्र जैन ने 25 हजार रुपए नकद और शील्ड देकर पुरुस्कृत किया गया। इसके अलावा प्रतियोगिता में हिस्सा लेने वाली सभी टीमों को प्रोत्साहन राशि देने की बात कही गई। साथ ही भीड़ में खिलौने समेत अन्य सामान लुटाया गया। इस दौरान सागर सांसद राज बहादुर सिंह, निगम अध्यक्ष वृंदावन अहिरवार, प्रशिक्षु आईपीएस नरेंद्र रावत, गौरी यादव, अनुश्री जैन, योगाचार्य विष्णु आर्य, श्याम तिवारी, रामकुमार साहू, जगन्नाथ गुरैया, लक्ष्मण सिंह, विक्रम सोनी, मनीष चौबे, रीतेश मिश्रा, प्रतिभा चौबे, मेघा दुबे, अमित बैसाखिया, श्रीकांत जैन, प्रासुक जैन आदि मौजूद थे।
[ad_2]
Source link

