[ad_1]
सिवनी15 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

सिवनी जिले के नगर केवलारी में मंडला मार्ग से रेलवे स्टेशन पहुंच मार्ग तक 300 मीटर मार्ग कीचड में तब्दील हो गया है। जिसको लेकर शाम के समय महिलाओं व लोगो ने कुछ वाहनों को रोककर शीघ्र सड़क निर्माण किये जाने की मांग की।
लोगों ने बताया कि नगर परिषद केवलारी के द्वारा मार्ग में खुदाई करवा दी गई है। जिसके कारण रेलवे स्टेशन तक आवागमन में अवरोध उत्पन्न होने लगा है। तथा यात्रियों और नगर वासियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
यह भी बताया कि रेलवे रेक पॉइंट तक भारी लोडेड ट्रक इसी मार्ग से जाने के कारण पूरा 300 मीटर का मार्ग वर्षाकाल के चलते दलदल नुमा हो गया है। नगर वासियों ने आरोप लगाया कि, नगर परिषद केवलारी ने दो माह से अधिक समय हो गया है सड़क खोद दी गई है और रोड निर्माण नहीं किया है।
जब वर्षा काल में निर्माण कार्य नहीं होता तो नगरपरिषद के द्वारा इस मार्ग की खुदाई क्यों कराई गई। मार्ग निर्माण न होने से, परेशान होकर शाम के समय नगरवासियों ने वाहनों को रोक कर विरोध प्रदर्शन कर, मार्ग निर्माण करने की मांग की है। वहीं आने जाने वाले वाहनों को काफी देर तक रोक कर रखा।




[ad_2]
Source link



