[ad_1]
नर्मदापुरम40 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

प्रतीकात्मक तस्वीर।
खेलो एमपी यूथ गैम्स की तर्ज पर प्रदेश में खेलो एमपी यूथ गेम्स का आयोजन किया जा रहा है। नर्मदापुरम जिले के सभी ब्लॉक में 12 से 18 सितम्बर तक गैम्स की चयन प्रक्रिया होगी। खेलो एमपी यूथ गैम्स में कुल 18 खेलो के आयोजन ब्लॉक, जिला एवं संभाग स्तर पर आयोजित होंगे। शेष 6 खेल में प्रतिभागी सीधे राज्य स्तर पर सहभागिता करेंगे। प्रतियोगिता में 18 वर्ष तक के युवा जिनकी आयु 31 दिसम्बर 2023 तक होगी, वे ही हिस्सा सकेंगे। 18 खेलो में एथलेटिक्स, बास्केटबॉल, बैंडमिंटन, बॉÏक्सग, फटबॉल, हॉकी, जूडो, कबड्डी, खो-खो, मलखंब, तैराकी, बेटलिफ्टिक, कुश्ती, टेबल टेनिस, योगासन, ब्हॉलीबाल, शतरंज आदि खेल ब्लाक, जिला एवं संभाग स्तर पर आयोजित होंगे। शेष 6 खेल ताईक्वाडो,फेसिंग, रोइंग, क्याकिंग, कैनोर्इंग, शूटिंग एवं आर्चरी प्रदेश में कम प्रचलित है एवं उनके उपकरण पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध नहीं है, इनका आयोजन राज्य स्तर पर किया जाएगा। राज्य स्तर पर सर्वाधिक स्वर्ण पदक विजेता को ओवर आल चेंपियन शिप की ट्रॉफी दी जाएगी। प्रत्येक खेल में बालक एवं बालिका खिलाड़ी को बेस्ट एथलीट से सम्मानित किया जाएगा। इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए प्रतिभागी कार्यालय से संपर्क कर सकते हैं।
[ad_2]
Source link



