Home मध्यप्रदेश Due to heavy rain in the area, rivers and drains swelled. City...

Due to heavy rain in the area, rivers and drains swelled. City drenched in continuous rain, crops in the fields are getting benefit. | शहर तरबतर हुआ, 10 इंच से ज्यादा बरसात दर्ज

35
0

[ad_1]

  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Barwani
  • Due To Heavy Rain In The Area, Rivers And Drains Swelled. City Drenched In Continuous Rain, Crops In The Fields Are Getting Benefit.

बड़वानी42 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

मध्य प्रदेश में मानसून की एंट्री के साथ ही भारी बारिश का सिलसिला देखने को मिल रहा है। मालवा- निमाड़ आंचल में भी भारी बारिश का सिलसिला शुरू हो चुका है, जहां अंचल के अलग-अलग हिस्सों में लगातार बारिश जारी है। 24 घंटे से लगातार हो रही बारिश से शहर भी तरबतर हो गया है। अब तक औसत बारिश 10 इंच से ज्यादा हो चुकी है। लगातार हो रही हल्की व मध्यम बारिश से जमीन तर हो चुकी हैं और सड़कों पर कीचड़ व पानी जमा होने लगा हैं।

इससे मुख्य मार्गों पर आवागमन में परेशानी आने लगी है। वहीं खेतों में फसलों को लाभ मिल रहा है। उधर ऊपरी बांधों का पानी छोड़ने से शहर के समीप नर्मदा नदी का जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है। जिले में मानसून मेहरबान नजर आ रहा है, जहां लगातार जिले के अलग-अलग क्षेत्रों में बारिश का सिलसिला देखने को मिल रहा है। बड़वानी जिले में बारिश के आंकड़े की बात करें तो जिले में पिछले 24 घंटे में सर्वाधिक बारिश दर्ज की गई है।

गर्मी और उमस से मिली राहत

जिले में कई दिनों से काफी गर्मी हो रही थी। ऐसे में लोग वर्षा के लिए भी प्राथना कर रहे थे। बारिश ने जहां उमस से राहत दी वहीं शहरवासियों को जलभराव से दो चार होना पड़ा है।

24 घंटों से जिले में लगातार वर्षा हो रही है। शुक्रवार भी सुबह करीब चार बजे जिले में बूंदाबांदी शुरू हो गई थी। इसके बाद कभी तेज तो कभी धीमी वर्षा चल रही है। तेज बारिश होने से शहर जलमग्न हो गया। हर तरफ पानी ही पानी नजर आ रहा है।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here