[ad_1]
सागरएक घंटा पहले
- कॉपी लिंक

शिविर में मरीजों को बांटे गए चश्मा।
सागर के राम सरोज समूह के तत्वावधान में निजी हॉस्पिटल में नि:शुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। शिविर शुरू होते ही जांच कराने के लिए मरीजों की भीड़ लगी। इस दौरान शिविर में डायबिटिक, रेटिनोपैथी, ब्लड प्रेशर, शुगर समेत अन्य बीमारियों के 341 मरीजों का नि:शुल्क परीक्षण किया गया। जिसमें से 118 मरीजों को नि:शुल्क चश्मा और दवाइयों का वितरण किया गया। साथ ही जिन नेत्र रोगियों को मोतियाबिंद की शिकायत थी, उन्हें चिंहित किया गया। उक्त 84 मरीजों को मोतियाबिंद ऑपरेशन के लिए चित्रकूट भेजा गया है। जहां पर सभी मरीजों का निःशुल्क मोतियाबिंद ऑपरेशन किया जाएगा।
कार्यक्रम के दौरान समाजसेवी अखिलेश मोनी केसरवानी ने कहा कि अप्रत्यक्ष व प्रत्यक्ष माध्यम से शहर के जरूरतमंद लोगों व बुजुर्गों की सहायता की करना ही समूह का काम है। क्योंकि परिवार को बचाने के लिए बुजुर्गों के सानिध्य में रहना जरूरी है। इस दौरान डॉ. केके पटेल, डॉ विवेक जैन, डॉ प्रगति जैन, डॉ अजहर खान, डॉ. लीलाधर राठौर आदि मौजूद थे।
[ad_2]
Source link



