Home मध्यप्रदेश Thieves broke the locks of houses and shops | सोने-चांदी के जेवर,राशन,...

Thieves broke the locks of houses and shops | सोने-चांदी के जेवर,राशन, दवाइयां सहित नगदी पार कर ले गए, DVR भी चोरी किया

14
0

[ad_1]

ग्वालियर25 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
चोरी के बाद घर में बिखरा पड़ा सामान - Dainik Bhaskar

चोरी के बाद घर में बिखरा पड़ा सामान

ग्वालियर में पुलिस की लाख बंदिशों के बाद भी शहर में चोरी की वारदातें रुकने का नाम नहीं ले रही हैं। बीती रात चोरों ने एक बेकरी और उसके पास स्थित मेडिकल स्टोर पर धावा बोला और यहां से 15 क्विंटल मैदा, दो क्विंटल शक्कर, तीन टीन रिफाइंड, दो टीन डालडा के साथ ही सिलेण्डर व अन्य सामान पार कर दिया। वहीं एक घर के ताले चटकाकर सोने चांदी के जेवर सहित नगदी, और मेडिकल स्टोर दवाइयां भर ले गए हैं। घटना पुरानी छावनी थाना क्षेत्र के रूद्र पुरा की है। घटना का पता सुबह चला, जब पीडि़त बेकरी पर पहुंचे तो ताले टूटे हुए थे और सारा सामान गायब था। वारदात का पता चलते ही पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पुलिस ने मामला दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू कर दी है।

यह है पूरा मामला

ग्वालियर के जागृति नगर लक्ष्मीगंज निवासी मनोज कुशवाह बेकरी संचालक है और पुरानी छावनी थाना क्षेत्र के रूद्रपुरा में उनकी गिर्राज बेकरी है। बीती रात बेकरी का काम खत्म होने पर वह बेकरी पर ताले डालकर अपने घर आ गया थे और सुबह जब बेकरी पर पहुंचे तो पता चला कि ताले टूटे हुए है और सारा सामान बिखरा पड़ा है। मामला समझ में आते ही पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच के बाद अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

DVR भी ले गए चोर

पुलिस ने चोरों का पता लगाने के लिए बेकरी में लगे CCTV खंगाले तो पता चला कि चोर यहां पर लगा CCTV का DVR भी निकाल ले गए हैं।

मेडिकल भी किया खाली

पुलिस अभी पड़ताल कर रही थी कि तभी पता चला कि सामने स्थित लोधी मेडिकल शॉप के ताले भी टूटे हुए हैं और चोर दवाइयां भर ले गए हैं। इसका पता चलते ही पुलिस ने मेडिकल स्टोर संचालक की शिकायत पर चोरी का मामला दर्ज कर लिया है।

सर्विस एडवाइजर के घर से नगदी, जेवर पार

थाटीपुर थाना क्षेत्र के हरीपुरम कॉलोनी निवासी कौशलेश्वर पुत्र राधेश्याम अर्गल एमजी कंपनी में सर्विस एडवाइजर हैं और दो दिन पहले कंपनी के काम से भोपाल गए थे। सूना घर देखकर चोरों ने धावा बोला और अलमारी में रखे चार तोला वजनी सोने, सवा किलो चांदी के जेवर के साथ ही एलईडी, साढ़े चार हजार रुपए नगदी और अन्य कीमती सामान पर हाथ साफ कर गए। घटना का पता सुबह चला जब पड़ोसियों ने उनके घर के ताले टूटे देखे और मामले की शिकायत की। पुलिस ने पीडि़त की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है। चोरी गए माल की कीमत करीब साढ़े तीन लाख रुपए बताई गई है।

चोरों को जल्द पकड़ने की कही बात

एडिशनल एसपी ऋषिकेश मीणा का कहना है कि अज्ञात चोरों ने मेडिकल किराना स्टोर और एक घर पर चोरी की वारदात की है। चोर खाने पीने का सामान दवाइयां और सोने चांदी की जेवर और नगदी सहित लाखों का माल पार कर ले गए हैं, अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। उनकी तलाश की जा रही है, साथ ही उनकी तलाश के लिए घटनास्थल के आसपास लगे CCTV कैमरे खगाले जा रहे हैं। जिससे उनका सुराग लगाया जा सके।

खबरें और भी हैं…

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here