Home मध्यप्रदेश Blind murder of young man in Guna revealed | नशे में आरोपी...

Blind murder of young man in Guna revealed | नशे में आरोपी की पत्नी की तरफ जा रहा था; कुल्हाड़ी से मारकर कर दी थी हत्या

42
0

[ad_1]

गुना7 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
पुलिस की गिरफ्त में हत्या के आरोपी। - Dainik Bhaskar

पुलिस की गिरफ्त में हत्या के आरोपी।

जिले के कैंट इलाके के ग्राम पिपरिया में जन्‍मदिन पार्टी में गये युवक के अंधे कत्‍ल का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। साथ में शराब पीने वाले दो दोस्‍तों ने ही लाठी, कुल्‍हाडी से मृतक की मारपीट की गई थी। इलाज के लिए भोपाल ले जाते समय युवक की मौत हो गई थी। मृतक नशे में आरोपी की पत्नी की तरफ जा रहा था। इसी कारण आरोपी ने कुल्हाडी से उंसके ऊपर हमला कर दिया था। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

सोमवार सुबह पिपरिया गांव के रहने वाले बाबूलाल पुत्र स्‍व. श्‍यामलाल कुशवाह ने पुलिस को रिपोर्ट करते हुये बताया कि 3 सितंबर की रात को उसका लड़का वीरू उर्फ वीरेन्‍द्र(32) जन्‍मदिन मानने के लिये गांव के ही बादाम कोरी के घर जाने की कहकर गया था। वह रात करीब 3 बजे वापस घर आया और कपड़े बदलकर फिर से कहीं चला गया। इसके बाद सुबह उसे पता चला कि उसका लड़का वीरू घायल होकर गांव के होलीवाला हेण्डपंप के पास बेहोसी की हालत में पड़ा हुआ है। जब उसने वहां जाकर देखा तो उसे वीरू बेहोशी की हालत में मिला। उसके सिर में चोट के निशान थे और खून निकल रहा था। वह तत्‍काल उसे लेकर गुना जिला अस्‍पताल पहुंचे, जहां से उसे भोपाल रैफर कर दिया। भोपाल जाते समय रास्ते में उसके लड़के वीरू कुशवाह की मृत्‍यु हो गई है। उसकी रिपोर्ट पर से कैंट थाने से पुलिस टीम जिला अस्‍पताल पहुंची। पोस्टमार्टम के बाद शव परिवार वालों को सौंप दिया गया। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू की।

SP राकेश कुमार सगर ने बताया कि घटना को गंभीरता से लेते हुए CSP श्वेता गुप्‍ता के नेतृत्‍व में इंचार्ज केंट थाना प्रभारी उपनिरीक्षक अरविन्‍द सिंह गौर एवं उनकी टीम को आवश्‍यक दिशा निर्देश देकर लगाया गया। पुलिस टीम द्वारा घटना के हर पहलू पर जांच की गई। जांच के दौरान मृतक के परिजनों व ग्रामीणों के कथन लिये गये। प्रकरण की जांच में यह सामने आया कि मृतक वीरू कुशवाह के साथ उसके ही दोस्‍तों धनराज उर्फ गुण्‍डी पुत्र जगदीश कुशवाह एवं परमाल उर्फ चुंगल पुत्र नथन सिंह कोरी निवासीगण ग्राम पिपरिया द्वारा लाठी, कुल्‍हाड़ी से मारपीट की गई थी। इनकी मारपीट से आई चोटों के कारण ही वीरू कुशवाह की मृत्‍यु हुई है। मंगलवार को पुलिस ने दोनों के खिलाफ हत्या की धाराओं में मामला दर्ज किया। दोनों आरोपियों की तलाश में पुलिस ने लगातार दबिशें दीं। मंगलवार की रात को ही आरोपियों के संबंध में मुखबिर से मिली सूचना पर कार्यवाही करते हुए दोनों आरोपियों धनराज उर्फ गुण्‍डी(24) पुत्र जगदीश कुशवाह और परमाल उर्फ चुंगल(35) पुत्र नथन सिंह कोरी निवासी ग्राम पिपरिया को हिरासत में ले लिया गया।

मृतक की पत्नी की तरफ जा रहा था मृतक

पूछताछ में आरोपियों ने पुलिस के सामने मृतक वीरू उर्फ वीरेन्‍द्र कुशवाह के साथ मारपीट करना स्‍वीकार किया। उन्होंने बताया कि 3 सितंबर की रात को गांव में जन्‍मदिन जलसा के दौरान वीरू कुशवाह व उनके द्वारा साथ में शराब पी गई थी। इसी बीच वीरू द्वारा धनराज कुशवाह को अकारण गालियां दी गई। इसके बाद वीरू दारू के नशे में परमाल कोरी के घर में बुरी नियत से उसकी मूक वधिर पत्नि के पास चला गया। इससे तैश में आकर परमाल कोरी वीरू के पीछे कुल्‍हाड़ी लेकर दौड़ा, तो धनराज कुशवाह भी लाठी लेकर परमाल के साथ हो लिया। दोंनो ने मिलकर वीरू के साथ लाठी, कुल्‍हाड़ी से मारपीट की गई थी। पुलिस द्वारा दोंनों आरोपियों परमाल कोरी एवं धनराज कुशवाह को गिरफ्तार कर उनकी निशानदेही से घटना में इस्तेमाल की गई लाठी, कुल्‍हाड़ी भी बरामद कर ली गयी है। आरोपियों को न्यायालय में पिश किया गया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया। अंधे कत्ल का खुलासा करने वाली टीम को SP द्वारा पुरस्कृत किया जा रहा है।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here