[ad_1]
टीकमगढ़एक घंटा पहले
- कॉपी लिंक

शहर के शासकीय शिक्षक बृज गोपाल चतुर्वेदी को मुख्य चुनाव आयुक्त ने स्वीप स्टेट आईकॉन के तौर पर सम्मानित किया है। बुधवार को भोपाल के रविंद्र भवन में आयोजित चुनावी तैयारी के कार्यक्रम में केंद्रीय चुनाव आयोग की टीम ने उन्हें इस सम्मान से नवाजा। कुछ दिन पहले ही शिक्षक गोपाल चतुर्वेदी ने मतदाताओं को जागरूक करने के लिए स्वरचित गीत लिखा था।
दरअसल, शहर के दीक्षित मोहल्ला निवासी बृज गोपाल चतुर्वेदी अच्छे गीतकार भी हैं। शिक्षक की नौकरी से पहले वह विभिन्न धार्मिक और सांस्कृतिक कार्यक्रमों में बांसुरी वादन के साथ गीतों की प्रस्तुति दे चुके हैं। वर्तमान में उन्हें बीएलओ का प्रभार सौंपा गया है। उन्होंने बताया कि बीएलओ बनने के बाद मतदाताओं को जागरूक करने के लिए गीत बनाने का विचार मन में आया। उन्होंने खुद गीत तैयार किया और स्वयं उसे गाकर रिकॉर्ड किया। उनके इस अनूठे प्रयास के लिए एक सप्ताह पहले कलेक्टर अवधेश शर्मा ने उन्हें सम्मानित किया था। आज भोपाल के रविंद्र भवन में मुख्य चुनाव आयुक्त ने उन्हें सम्मानित किया है।

आयुक्त ने की स्वरचित गीत की सराहना
भोपाल में सम्मान समारोह के दौरान मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने शिक्षक गोपाल चौबे के स्वरचित गीत की सराहना की। उन्होंने मंच पर मौजूद चुनाव आयुक्त अनूप चंद्र पांडे, अरुण गोयल और निर्वाचन महानिदेशक डॉ नीता वर्मा के साथ गोपाल चतुर्वेदी को शॉल श्रीफल से सम्मानित किया।
[ad_2]
Source link

