[ad_1]
मंदसौर7 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

भक्तों ने बाबा पशुपतिनाथ जी को लाखों रुपए का चढ़ावा, चांदी के आभूषण और विदेशी मुद्राए चढ़ाईं। सावन माह समाप्त होने पर मंगलवार को अष्टमुखी भगवान पशुपतिनाथ मंदिर परिसर में रखी दान पेटियों को मंदिर प्रबंधन समिति ने खोला।
दान पेटियों से मिलने वाली राशि की गिनती ट्रैज़री के कर्मचारियों के साथ बटुकों द्वारा की गई। दान पात्रो से प्राप्त होने वाली भेट राशि की गणना आज (बुधवार) दूसरे दिन भी जारी रही। वहीं, पहले दिन की गणना में 7 लाख 99 हजार 50 रुपए मिले थे।
दूसरे दिन सुबह से शाम तक चली गणना में 15 लाख 77 हजार 400 रुपए नगद और 120 ग्राम चांदी के छोटे आभूषण के साथ चीन और फ़्रांस की मुद्रा प्राप्त हुईं हैं।
इस तरह दो दिनों की गणना में दान पेटियों से 23 लाख 76 हजार 450 रुपए, चांदी और विदेशी मुद्राए प्राप्त हुई है। शेष दान राशि की गणना गुरुवार को अवकाश रहने से शुक्रवार को की जाएगी।
[ad_2]
Source link



