[ad_1]
मुरैनाएक घंटा पहले
- कॉपी लिंक

मुरैना की रामपुर थाना पुलिस ने नकली नोट छापने वाले एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उसके कब्जे से 6400 रुपए के नकली नोट बरामद किए हैं। पकड़े गए सभी नकली नोट सौ-सौ के हैं। पुलिस ने बुधवार को उसे पड़ा है।
बता दे कि, रामपुर थाना प्रभारी पवन भदोरिया को सूचना मिली कि एक व्यक्ति जो नकली नोटों का कारोबार करता है तथा लंबे समय से फरार चल रहा है, वह एक जगह छिपा बैठा है। सूचना पर अमल कैसे हुए उन्होंने तुरंत उसे पकड़ने की योजना बनाई, पुलिस ने आरोपी भूपेंद्र पुत्र रामसिंह धाकड़, निवासी वीरपुर को, सेमना मोड रामपुर से गिरफ्तार कर लिया।

मधुमक्खी पालन के डिब्बो में रखे थे प्रिंटर
पुलिस ने गिरफ्तार करने के बाद आरोपी से जब गहराई से पूछताछ की तो वह पुलिस को अपने घर ले गया। वहां घर के सामने मधुमक्खी पालन के डब्बे रखे हुए थे। उन डिब्बो में नकली नोट छापने का स्कैनर, प्रिंटर, कंप्यूटर सहित 6400 रुपए के सौ सौ रुपए के नकली नोट बरामद किए।
पुलिस की बड़ी उपलब्धि
पुलिस विभाग द्वारा रामपुर थाने की इस कार्रवाई को बड़ी उपलब्धि माना जा रहा है। विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों की माने तो अगर इस व्यक्ति को समय रहते नहीं पकड़ा जाता तो यह बड़े पैमाने पर मार्केट में नकली नोट खपा देता है। इस कार्यवाही में थाना प्रभारी पवन भदौरिया, प्रधान आरक्षक हरिओम यादव, वीरू जाट तथा कन्हैया शर्मा की अहम भूमिका रही है।
[ad_2]
Source link

