[ad_1]

छतरपुर में दलित भाई बहन से मारपीट का मामला सामने आया है।
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
मध्यप्रदेश के छतरपुर शहर के सिविल लाइन थाना इलाके में दलित भाई-बहन को प्रेमी जोड़ा समझकर सरेआम मारपीट करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। तलाश की जा रही है।
जानकारी के मुताबिक छतरपुर शहर के सिविल लाइन थाना इलाके के सटई रोड स्थित एमपीईबी मंदिर के पास दलित भाई बहन को प्रेमी जोड़ा समझकर सरेआम पिटाई कर दी गई। यहां भाई-बहन चीखते चिल्लाते रहे पर उनकी कोई सुनने वाला नहीं था, और भाई-बहन को प्रेमी जोड़े समझ कर मारते रहे। घायल युवक अतुल चौधरी ने से जब फोन पर बात हुई तो उसने बताया मारने वाले पांच लोग थे। पहले तीन लोग मारते रहे फिर दो और आ गए और उन्होंने भी पीटना शुरू कर दिया। जातिगत गालियां भी दीं। जो कि अपने आप को कोई राजनैतिक दल का बता रहे थे।
मामले में पुलिस का कहना है कि दलित युवक अतुल चौधरी व युवती सटई रोड स्थित मंदिर के पास चाट/टिकिया की दुकान पर खड़े थे, आरोपियों द्वारा उनके साथ मारपीट की गई। जिस पर से पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। मामले में आरोपियों की तलाश की जा रही है। सोशल मीडिया पर मारपीट करने वाले युवकों को बजरंग दल से जोड़ा जा रहा है, वह पूर्णता गलत है। अभी तक इस प्रकार कोई भी जानकारी सामने नहीं आई और न ही थाने में दर्ज रिपोर्ट में कोई जिक्र है।
[ad_2]
Source link

