[ad_1]
सागरएक घंटा पहले
- कॉपी लिंक

लोगों ने घेराबंदी कर बाबाओं को पकड़ा।
सागर के गोपालगंज थाना क्षेत्र के ग्राम मेनपानी में भैंसों को पानी पिलाने गए बालक का साधु के भेष में आए दो बाबाओं ने अपहरण करने का प्रयास किया। बालक उनके चंगुल से छूटकर भाग निकला। जिसके बाद ग्रामीणों ने बाबाओं को पकड़कर धुनाई कर दी। घटनाक्रम की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों बाबाओं को हिरासत में लेकर थाने लाई। जहां बालक के परिवार वालों की शिकायत पर बाबाओं के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है।
पुलिस के अनुसार ग्राम मेनपानी निवासी 13 वर्षीय बालक कक्षा 9वीं की पढ़ाई कर रहा है। बुधवार को वह गांव में ही भैंसों को चरा रहा था। इसी दौरान वह भैंसों को राजघाट की लाइन के लीकेज से पानी पिलाने गया। तभी वहां काले पकड़े पहने साधु के भेष में दो बाबा मिले। वे गांजा पी रहे थे। इसी दौरान दोनों बाबाओं ने बालक को पकड़ लिया और बाइक पर बैठाने की कोशिश करने लगे। वह कह रहे थे कि राजघाट तक चलेंगे। फिर वापस यहीं छोड़ देंगे। लेकिन बालक डर गया और जैसे-तैसे बाबाओं के चंगुल से छूटकर भाग निकला। बालक हिनौतिया की ओर भागा। भागते समय रास्ते में उसने अपने चाचा को फोन लगाकर घटनाक्रम की जानकारी दी। खबर मिलते ही चाचा गोलू घोषी तत्काल बाइक से मौके पर पहुंचे। उन्हें आता देख बाबा भागने लगे। इस पर चाचा ने अन्य ग्रामीणों के साथ मिलकर बाबाओं को पकड़ लिया। मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। भीड़ ने दोनों बाबाओं की धुनाई कर दी। मामले की सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही गोपालगंज थाना पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों बाबाओं को हिरासत में लेकर थाने लाई।

पुलिस हिरासत में गोपालगंज थाने में बैठे बाबा।
बाबा बोले- हम रिश्तेदार के घर आए थे
थाने में पूछताछ में बाबाओं ने अपने नाम बब्लू नाथ उम्र 30 साल निवासी ग्राम मोठ जिला झांसी उत्तर प्रदेश और ओमप्रकाश नाथ उम्र 23 साल निवासी चंद्रपुरा छतरपुर होना बताया। उन्होंने बताया कि वह अपने रिश्तेदार के घर आए थे। रास्ते में रुककर गांजा पीने लगे। तभी वहां बालाक आया। उससे बात करनी चाही तो वह डर गया और वहां से भाग गया। वह भिक्षावृत्ति करते हैं। उन्होंने कहा हमने अपहरण की कोशिश नहीं की है। मामले में पुलिस ने बाबाओं की बाइक जब्त कर ली है। वहीं शिकायत पर प्रकरण दर्ज कर जांच में लिया है।
[ad_2]
Source link



