[ad_1]
सागर27 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

पुलिस गिरफ्त में आरोपी।
सागर की बंडा थाना पुलिस ने चोरी की वारदात का खुलासा किया है। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए वारंटी को पकड़ा और थाने लाकर पूछताछ की तो चोरी की वारदात का खुलासा हुआ। मामला सामने आते ही पुलिस ने चोरी के माल की पड़ताल शुरू की। जिसमें कार्रवाई करते हुए पुलिस ने चोरी समेत चोरी का माल बेचने और खरीदने वाले 8 आरोपियों के गिरफ्तार किया गया है। आरोपी के पास से पुलिस ने 315 बोर का कट्टा और जिंदा कारतूस भी बरामद किया है।
पुलिस के अनुसार 28 अगस्त को गुलाबरानी अहिरवार निवासी बमनोरा के मकान में अज्ञात चोरों ने चोरी की वारदात की थी। चोर घर में रखे सोने-चांदी के जेवरात लेकर फरार हुए। मामले में फरियादिया गुलाबरानी ने थाने पहुंचकर शिकायत की। शिकायत मिलते ही पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर मामले की जांच शुरू की। इसी बीच पूर्व के मामले में न्यायालय से जारी गिरफ्तारी वारंट और हथियार लेकर घूमने की सूचना पर पुलिस ने आरोपी मुकेश अहिरवार निवासी बमनोरा को गांव की पहाड़ी के नीचे मंदिर के पास से घेराबंदी कर धरदबोचा। आरोपी के कब्जे से कट्टा और एक जिंदा कारतूस जब्त किया गया। थाने लाकर संदेह के आधार पर पूछताछ की तो आरोपी ने चोरी की वारदात करना कबूल किया। आरोपी की निशानदेही पर पुलिस ने चोरी के माल की जांच शुरू की।
जांच के दौरान कार्रवाई करते हुए पुलिस ने चोरी का माल बेचने और खरीदने वाले आरोपी हल्लू अहिरवार, चतरे बंसल, सुंदर अहिरवार, वृंदावन अहिरवार, जीवन अहिरवार, रतिराम अहिरवार, पुष्पेंद्र लोधी को हिरासत में लिया। उनके कब्जे से सोने-चांदी के गहने जब्त किए गए। मामले में पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया। बंडा थाना प्रभारी नासिर अहमद फारूकी ने बताया कि चोरी के मामले में मुख्य आरोपी समेत 8 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया। जहां से कोर्ट ने उन्हें जेल भेज दिया है। आरोपियों के कब्जे से चोरी का माल और कट्टा व जिंदा कारतूस जब्त किया गया है।
[ad_2]
Source link



