[ad_1]
दमोह23 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

शुभम असाटी ने बताया कि वह सुबह बड़ी देवी दर्शन करने के लिए जा रहा था
दमोह शहर के फुटेरा वार्ड रेलवे फाटक के पास एक व्यक्ति पर तीन लोगों ने चाकू से हमला कर दिया। घायल का नाम शुभम असाटी है, उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
शुभम असाटी ने बताया कि वह सुबह बड़ी देवी दर्शन करने के लिए जा रहा था, तभी फुटेरा पाठक के पास अब्बी साहू नाम का युवक पहुंचा और उसने कहा कि मेरी बाइक का पेट्रोल खत्म हो गया है तुम मुझे पेट्रोल दे दो।
इसके बाद शुभम ने उससे कहा कि आगे गौरीशंकर तिराहा पर जाकर वह पेट्रोल किसी से मांग ले। उसके पास इतना पेट्रोल नहीं है। इसी दौरान दो और युवक जो कि अब्बी साहू के मित्र हैं, वह पहुंचे और उन्होंने अब्बी साहू के कहने पर उसके ऊपर चाकू से हमला कर दिया।
कमर से निचले हिस्से पर लगा चाकू
शुभम ने बताया कि चाकू उसके कमर से निचले हिस्से पर मारा, जिससे वह घायल होकर जमीन पर गिर गया। इसके बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी। कोतवाली पुलिस घायल का के बयान दर्ज कर कार्रवाई में जुट गई है।
[ad_2]
Source link



