Home मध्यप्रदेश Sika Educational Trust celebrated Teacher’s Day | सत्यनिष्ठ सेवाओं के लिए किया...

Sika Educational Trust celebrated Teacher’s Day | सत्यनिष्ठ सेवाओं के लिए किया शिक्षकों का सम्मान

48
0

[ad_1]

दीपक शर्मा.इंदौर37 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

मंगलवार को सिका एजुकेशनल ट्रस्ट ने पूरे उत्साह से शिक्षक दिवस मनाया। इस दौरान स्कूल में वर्षों से सेवा देने वाले शिक्षकों को सम्मानित किया गया। साथ ही बोर्ड एग्जाम में शत प्रतिशत अंक लाने वाले स्टूडेंट्स स्टाफ के सदस्यों को भी सम्मानित किया। शांति और उल्लास के उत्तम माहौल में सिका ने शिक्षक दिवस मनाया।

सिक्का एजुकेशनल ट्रस्ट के अध्यक्ष पी बाबूजी, डॉक्टर प्रोफेसर रजनीश जैन का सम्मान करते हुए साथ है ट्रस्टी कार्तिक शास्त्री और डॉ. संगीता जैन

सिक्का एजुकेशनल ट्रस्ट के अध्यक्ष पी बाबूजी, डॉक्टर प्रोफेसर रजनीश जैन का सम्मान करते हुए साथ है ट्रस्टी कार्तिक शास्त्री और डॉ. संगीता जैन

सिका सांघी कॉलोनी ऑडिटोरियम में शिक्षक दिवस समारोह का आतिथ्य करते हुए यूजीसी के पूर्व सचिव, डीन, स्कूल ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज डी.ए.वी.वी.इंदौर डॉ.प्रोफेसर रजनीश जैन ने कहा महान संस्थान एक महान राष्ट्र का निर्माण करते हैं और इस प्रक्रिया में शिक्षक की भूमिका महत्वपूर्ण होती है। कार्यक्रम की शुरुआत देवी सरस्वती के आह्वान के साथ हुई। डॉ.प्रोफेसर संगीता जैन डायरेक्टर स्कूल ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज डी.ए.वी.वी.इंदौर ने विशेष अतिथि के रूप में इस अवसर की शोभा बढ़ाई। सिका एंथम गान की मधुर प्रस्तुति ने प्रेरणा की लहर पैदा कर दी और संगीत विभाग द्वारा शास्त्रीय प्रस्तुति बिल्कुल उसी की प्रतिकृति थी।

सिका का सांघी कॉलोनी सभागार उस वक्त भारी तालियों से गूंज उठा जब शिक्षकों को पच्चीस, बीस और दस वर्षों तक संस्थान में उनकी सत्यनिष्ठ सेवाओं के लिए सम्मानित किया गया। जब शिक्षकों को उनके योगदान के लिए सम्मानित किया गया तो माहौल उपलब्धि और प्रतिबद्धता की भावना से भर गया। बोर्ड परीक्षा में शत प्रतिशत अंक प्राप्त करने में विद्यार्थियों को अतुलनीय मार्गदर्शन, प्रशासन स्टाफ के सदस्यों और सहायक स्टाफ को उनके अतुलनीय योगदान के लिए सम्मानित किया गया।

डॉ संगीता जैन का सम्मान करते हुए मैनेजिंग ट्रस्टी डॉ. विजयलक्ष्मी अयंगर। साथ में पी बाबूजी कार्तिक शास्त्री डॉ. आर श्रीधर

डॉ संगीता जैन का सम्मान करते हुए मैनेजिंग ट्रस्टी डॉ. विजयलक्ष्मी अयंगर। साथ में पी बाबूजी कार्तिक शास्त्री डॉ. आर श्रीधर

सिका एजुकेशनल ट्रस्ट के अध्यक्ष पी.बाबूजी ने आशा व्यक्त की कि सिका महान शिक्षाविद् डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के ऊंचे आदर्शों का पालन करना जारी रखेगा। मैनेजिंग ट्रस्टी डॉ. विजयलक्ष्मी अयंगर ने जीवन के सभी क्षेत्रों में सिका की उपलब्धियों की झलकियां प्रस्तुत की। ट्रस्टी कार्तिक शास्त्री ने इस अवसर पर शिक्षकों को बधाई दी। कोषाध्यक्ष ट्रस्टी डॉ.आर.श्रीधर, ट्रस्टी एस.एम.अय्यर, संयोजक टीएसआर राघवन ने इस अवसर की शोभा बढ़ाई। कार्यक्रम में सिका की सभी शाखाओं के प्रिंसिपल, वाइस प्रिंसिपल, हेड मिस्ट्रेस, असिस्टेंट हेड मिस्ट्रेस, एचओडी, शिक्षक, प्रशासनिक और सहायक कर्मचारी शामिल हुए। सिका 78 की उपप्राचार्या रजनी उप्रेती ने कार्यक्रम का संचालन किया और धन्यवाद ज्ञापित किया।

शिक्षक दिवस के आयोजन में शामिल स्कूल की टीचर्स

शिक्षक दिवस के आयोजन में शामिल स्कूल की टीचर्स

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here