Home मध्यप्रदेश Gang making fake beedi, tea leaf and nirma arrested | रिहायशी इलाके...

Gang making fake beedi, tea leaf and nirma arrested | रिहायशी इलाके में चल रहा था अवैध कारोबार; एक आरोपी गिरफ्तार, दो अभी फरार

38
0

[ad_1]

शहडोल3 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

शहडोल जिले की बुढ़ार पुलिस ने धनपुरी और बुढ़ार क्षेत्र से नकली बीड़ी और खाद्य सामग्री साहित रोजमर्रा के उपयोग में आने वाली नकली सामग्री का जखीरा जब्त किया है। पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। वहीं दो अन्य आरोपी फरार हैं, जिनकी पुलिस सरगर्मी से तलाश कर रही है।

पुलिस ने बताया कि भुतही टोला निवासी किशन नामदेव और धनपुरी थाना क्षेत्र के जानू कॉम्प्लेक्स के पीछे रहने वाले सज्जू जुनैद व कल्लू उर्फ जावेद खान के निवास से भारी मात्रा में नकली बीड़ी व खाद्य सामग्री साहित रोजमर्रा के उपयोग में आने वाली नकली सामग्री जब्त कर धारा 420, 486,कॉपी राइट एक्ट के तहत मामला दर्ज कर किशन नामदेव को गिरफ्तार किया है।

दो आरोपी मौके से हो गए फरार

पुलिस ने बताया कि मौके का फायदा उठाकर सज्जू जुनैद व कल्लू उर्फ जावेद खान फरार हो गए हैं। जिनकी पुलिस तलाश सरगर्मी से कर रही है। पकड़ा गया किशन नामदेव नकली बीड़ी की कॉपी पेस्ट का काम सज्जू जुनैद व कल्लू उर्फ जावेद खान के लिया करता था। आरोपियों ने मनोहर बीड़ी, घड़ी छाप निरमा, बंगला शेर बीड़ी, सहित कुछ अन्य ब्रांडेड चाय पत्ती का नकली कॉपी पेस्ट का कारोबार करते थे।

अभी और खुलासे होंगे

बुढ़ार टीआई संजय जायसवाल ने बताया कि इस मामले में एक आरोपी की गिरफ्तारी हो चुकी है। 2 अन्य की तलाश जारी है। अभी इस मामले में जांच की जा रही है। इसमें अभी और खुलासे हो सकते हैं।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here