Home मध्यप्रदेश Recovery agent of finance company robbed in Sagar | बाइक सवार दो...

Recovery agent of finance company robbed in Sagar | बाइक सवार दो बदमाशों ने रास्ते में रोका, मारपीट कर रुपए छीन ले गए

33
0

[ad_1]

सागर34 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
बांदरी पुलिस थाना। - Dainik Bhaskar

बांदरी पुलिस थाना।

सागर के बांदरी थाना क्षेत्र में फाइनेंस कंपनी के रिकवरी एजेंट के साथ लूट की वारदात की गई। बाइक सवार बदमाश मारपीट कर रुपए छीनकर फरार हो गए। वारदात सामने आते है पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। पुलिस के अनुसार फाइनेंस कंपनी का रिकवरी एजेंट करण अहिरवार निवासी छानबीला सोमवार को बांदरी थाना क्षेत्र के ग्रामों में रिकवरी करने के लिए गया था। वह ग्राम मुहासा और आसपास के गांवों से करीब 60 से 70 हजार रुपए की रिकवरी की। जिसके बाद वह अपनी बाइक से मालथौन की ओर जा रहा था। तभी उजनेठ चौकी क्षेत्र के ग्राम दुगई कलां के पास पीछे से बाइक सवार दो बदमाश आए।

उन्होंने रिकवरी एजेंट की बाइक को रोक लिया। जैसे ही एजेंट ने बाइक रोकी तो आरोपियों ने करण के साथ मारपीट शुरू कर दी। मारपीट कर बदमाश बैग में रखे रुपए छीनकर भाग निकले। वारदात में करण ने बांदरी थाने पहुंचकर शिकायत की। शिकायत मिलते ही पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है। बांदरी थाना प्रभारी सुमेर सिंह जगेत ने बताया कि वारदात की जानकारी मिली है। पुलिस जांच कर रही है। एजेंट ने कहां-कहां से कितने रुपए लिए थे और उसके साथ किसने यह घटना की है, इस संबंध में जानकारी जुटाई जा रही है।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here