[ad_1]
आगर मालवा38 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

मध्यप्रदेश के आगर मालवा जिले में बलात्कार का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। जिले के सुदवास गांव में एक झोलाछाप डॉक्टर ने 25 वर्षीय युवती से दुष्कर्म कर उसके फोटो लिए और ब्लैकमेल कर लगातार उसके साथ लंबे समय तक बलात्कार करता रहा, युवक ने युवती के आपत्तिजनक फोटो रविवार को सोशल मीडिया पर वायरल कर दिए।
इस घटना के बाद गुस्साए अज्ञात ग्रामीणों की भीड़ ने झोलाछाप चिकित्सक के क्लिनिक और एक मकान को आग के हवाले कर दिया। हालांकि उस समय घर और क्लिनिक में कोई मौजूद नहीं था। जानकारी लगते ही बड़ौद और आगर से पुलिस बल मौके पर पहुंचा और आग को बुझाने का प्रयास किया हालांकि तब तक घर का सारा सामान, बाइक और अन्य चीजें जलकर राख हो गई थी।
कलेक्टर राघवेंद्र सिंह, एसपी संतोष कोरी, एसडीएम सत्येंद्र बैरवा और सीएसपी मोतीलाल कुशवाह ने घटना स्थल का मौका मुआयना किया। महिला थाना प्रभारी मोतीराम चौधरी ने बताया कि पीड़ित युवती की शिकायत पर महिला थाना आगर में आरोपी यूसुफ खान पिता हुसैन खान के खिलाफ बलात्कार और आईटी एक्ट की धारा में प्रकरण दर्ज किया गया है।
बताया जा रहा है कि आरोपी डॉक्टर अपने परिवार के साथ फरार है, जिसकी पुलिस तलाश कर रही है। मामला साम्प्रदायिक रूप ना ले इसको लेकर पुलिस अतिरिक्त सतर्कता बरत रही है, सुदवास में पुलिस बल तैनात किया गया है। सीसी मोतीलाल कुशवाहा ने बताया कि स्थिति फिलहाल नियंत्रण में है और पुलिस की ओर से घटना की जांच की जा रही है।



[ad_2]
Source link

