Home मध्यप्रदेश Theft accused caught in the temple | गांव के पास वाले मंदिर...

Theft accused caught in the temple | गांव के पास वाले मंदिर में 2 बार की चोरी, पुलिस ने दानपात्र और नगद राशि की बरामद

41
0

[ad_1]

मंदसौर22 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

सुवासरा पुलिस ने भड़केश्वर महादेव मंदिर में हुई हुई चोरी का खुलासा करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के निशानदेही पर चोरी किए रुपए और दानपत्र पुलिस ने बरामद कर लिए है।

सुवासरा थाना प्रभारी शिवांशु मालवीय ने बताया कि शुक्रवार की रात में थाना क्षेत्र के भडकेश्वर महादेव मंदिर में रखी दानपेटी को बदमाश चुरा ले गए थे। मंदिर के पुजारी मनोहरपुरी निवासी बनी ने इसकी शिकायत दर्ज करवाई थी। पुजारी के बताए अनुसार सुवासरा पुलिस ने आरोपी डुंगरसिंह के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया।

आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने अलग-अलग टीम बनाकर दबिश देना शुरू की इसी दौरान सुचना पर आरोपी डुंगरसिंह पिता बालुसिंह गुर्जर निवासी धानडी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया किया गया। पुलिस की पुछताछ में आरोपी ने बताया कि 1 सितंबर 23 की रात करीब 1 बजे वह भड़केश्वर महादेव मंदिर के आंगन में रखी दान पेटी को चुराकर अपनी कार मे रखकर अपने घर ले गया था।

उसने दान पेटी को तोड़कर 7825 रुपए निकालकर घर मे छुपा दिए और दान पेटी को 8 लेन एक्सप्रेस वे पर फेंक दी। आरोपी की बताए स्थान से पुलिस ने दंपति और दान राशि को बरामद करते हुए वारदात में उपयोग की गई कार एमपी04 सीएफ 7151 को जब्त किया है।

आरोपी ने एक और चोरी की स्वीकार

एक आरोपी ने से 2-3 महीने पहले भी दान पेटी से रुपए की चोरी की थी। मामले में आरोपी डुंगरसिंह से 16 हजार 740 रुपये बरामद किए करते हुए उसके साथी जीवन पिता भगवान गिरी निवासी धानडी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 10 हजार 480 रुपये जप्त किए । इस तरह सुवासरा पुलिस ने भडकेश्वर महादेव मंदिर मे हुई चोरीयो को खुलासा करते हुए दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों से सघनता से पूछताछ की जा रही है।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here