[ad_1]
बालाघाट42 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

एक पखवाड़ा से ज्यादा समय से बारिश नहीं होने से बालाघाट में उमस और तपिश से लोग परेशान थे। रविवार को भी सुबह से लेकर दोपहर तक लोग भीषण गर्मी का अनुभव कर रहे थे। दोपहर में बालाघाट में जोरदार बारिश हुई, इससे लोगों को राहत मिली। रविवार को सुबह दोपहर बाद आसमान में हल्के बादलों ने डेरा डाल लिया था, पहले रूक-रूककर बारिश हुई। दोपहर में तेज बारिश ने मौसम को खुशनुमा और ठंडा कर दिया।
दरअसल, बारिश नहीं होने से असिंचित क्षेत्रों में फसलों पर इसका सीधा प्रभाव देखने को मिल रहा था। धान की हरियाली में पीलापन आने के साथ कीट का डर भी सताने लगा था। वहीं जमीन के भी सुखने से दरारे आने लगी थी। इससे किसानों के चेहरे पर भी चिंता की लकीरें दिखाई देने लगी थी। किसानों को डर था कि यदि बारिश नहीं होगी तो उन्हें काफी नुकसान उठाना पड़ सकता है।
रविवार को हुई बारिश से भी किसानों के चेहरे खिल गए है। मौसम में बारिश ना होने से तापमान में गर्म होता जा रहा था और लोग उमस भरी गर्मी से परेशान और हलाकान थे। शनिवार को तो दिन और रात का तापमान काफी ज्यादा था, लेकिन रविवार को दोपहर बाद मौसम परिवर्तन होने से हुई बारिश ने मौसम सुहाना कर दिया और लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिली।
[ad_2]
Source link

