[ad_1]
विदिशा28 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

विदिशा के खरी फाटक के पास रेलवे ट्रैक पर एक बुजुर्ग ने आत्महत्या कर ली। बुजुर्ग बीना की ओर से आ रही एक तेज रफ्तार रही मालगाड़ी के सामने आ गया और अपनी जान दे दी। टक्कर लगने से बुजुर्ग की मौके पर ही मौत हो गई हादसे के बाद लोगों की भीड़ इकट्ठी हो गई।
हादसे की जानकारी जीआरपी पुलिस को दी गई जीआरपी ने मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज भेजा। बुजुर्ग के कपड़ों में आधार कार्ड मिला था जिससे बुजुर्ग की शिनाख्त हो गई। जतरापुरा के रहने 60 वर्षीय बाबूलाल यादव के रूप में हुई।
घटना की जानकारी मृतक के परिजनों को दी गई। इसके बाद परिजनों ने भी बुजुर्ग को पहचान लिया। मेडिकल कॉलेज के हॉस्पिटल में मृतक बुजुर्ग का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया। फिलहाल जीआरपी ने मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।
जीआरपी ने बताया कि ट्रेन की टक्कर से एक बुजुर्ग की मौत हो गई। मालगाड़ी के ड्राइवर ने सूचना दी थी कि एक व्यक्ति मालगाड़ी के इंजन के सामने अचानक से आ गया। हॉर्न बजाने के बाद भी नहीं हटा। मामला सुसाइड का ही लग रहा है।

[ad_2]
Source link

