[ad_1]
दतिया20 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

लड़के ने लड़री को चांटा मारा।
शादी के संबंध में बात करने गए एक दंपती और युवती के साथ वर पक्ष के लोगों ने मारपीट की। घटना भांडेर थाना क्षेत्र के गद्दीपुर की है। पुलिस ने युवती की रिपोर्ट पर शुक्रवार रात मामला दर्ज कर विवेचना में लिया है।
भांडेर की रहने वाली नेहा (पिता मूलचंद्र कुशवाह) ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि मेरे पापा मूलचंद और मम्मी कस्तूरी देवी, गद्दीपुर में भगवतशरण कुशवाह के घर पर उसके बड़े लड़के रोहित के साथ मेरे संबंध की बात करने गए थे।
बातचीत के दौरान भगवतशण भड़कने लगा और पापा को गालियां दीं। नेहा ने बताया कि मैने गालियां देने से मना किया तो रोहित ने मेरे गाल पर चांटा मारा, मम्मी- पापा ने बचाने का प्रयास किया तो दोनों ने हम लोगों की मारपीट की।
[ad_2]
Source link



