Home मध्यप्रदेश Skull and bones of male skeleton found in Rajgarh | खल्ला नाले...

Skull and bones of male skeleton found in Rajgarh | खल्ला नाले के पास पड़े मिले युवक के चप्पल और कपड़े

17
0

[ad_1]

राजगढ़ (भोपाल)35 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

राजगढ़ में शनिवार की शाम को उद्भव नगर जाने वाले रास्ते के खल्ला नाले के पास झाड़ियों में एक नर कंकाल की हड्डियां मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। कंकाल पड़े होने की सूचना कोतवाली पुलिस को हनीफ नाम के युवक ने दी। जिसके बाद मौके पर पहुंचकर कोतवाली पुलिस ने कंकाल की हड्डियों को अपने कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।

कंकाल की हड्डियों के पास से मिली चप्पल और कपडों से यहां हड्डियां किसी युवक की होने का अंदेशा लगाया जा रहा है। हालांकि इसकी वास्तविक पुष्टि भोपाल से होने वाले विशेष पोस्टमार्टम और अनुसंधान के बाद ही हो पाएगी। प्रथम दृष्टिया कंकाल की हड्डियों को 8 से 10 दिन पुराना माना जा रहा है। फिलहाल पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here