[ad_1]
- Hindi News
- Local
- Mp
- Satna
- Satna Is Struggling With Less Rainfall, Inclement Weather Increased The Concern Of Farmers, Demand Started To Declare Majhgawan Tehsil Area As Drought Affected.
सतनाएक घंटा पहले
- कॉपी लिंक

सावन और अधिक मास का महीना बीतने के बाद भी बारिश की कमी ने न केवल लोगों को हैरानी में डाल रखा है बल्कि किसानों की चिंता भी मौसम की बदमिजाजी ने बढ़ा दी है। अल्प वर्षा ने सबसे ज्यादा प्रभावित सतना जिले के उस अंचल को कर रखा है जहां बारिश के अलावा खेतों की सिंचाई का कोई और साधन नहीं है। इन हालातों के बीच सतना के चित्रकूट विधानसभा क्षेत्र के मझगवां तहसील क्षेत्र को सूखा ग्रस्त घोषित किए जाने की मांग भी उठने लगी है।
मझगवां तहसील को सूखाग्रस्त घोषित करे सरकार, रोकी जाए बिल वसूली बदले जाएं जले ट्रांसफॉर्मर, चित्रकूट विधानसभा क्षेत्र के युवा नेता एवं सामाजिक कार्यकर्ता सुभाष शर्मा डोली ने मौसम की मार झेल रहे किसानों के हित में ये मांग की हैं। उन्होंने मझगवां तहसील क्षेत्र को सूखाग्रस्त घोषित करते हुए जले पड़े ट्रांसफॉर्मर बदलने तथा बिजली बिल की वसूली रोके जाने की मांग की है।
शुक्रवार को कलेक्टर अनुराग वर्मा से मुलाकात कर चित्रकूट क्षेत्र के युवा नेता सुभाष शर्मा डोली ने मुख्यमंत्री के नाम संबोधित एक ज्ञापन सौंपा। उन्होंने क्षेत्र में अल्प वर्षा की स्थिति की ओर ध्यानाकर्षण कराते हुए कहा कि प्रदेश में सबसे कम वर्षा मझगवां तहसील क्षेत्र में हुई है। इस क्षेत्र के अधिकांश गांवो में किसान अपने खेतों की सिंचाई के लिए वर्षा पर ही निर्भर हैं। लेकिन वर्षा ने उन्हें निराश किया है।जिनके पास सिंचाई के लिए बोर का प्रबंध है वे भी इसलिए मायूस है क्योंकि उन्हें बिजली नहीं मिल पा रही।
कहीं ट्रांसफॉर्मर जले पड़े हैं तो कहीं अन्य तकनीकी दिक्कतों का हवाला देकर विद्युत आपूर्ति बाधित कर रखी गई है। ऐसे में किसानों की फसल सूख रही है और उनका भविष्य अंधकारमय होता जा रहा है। उधर, किसानों से मनमानी बिजली बिल की वसूली भी की जा रही है। युवा नेता डोली ने मझगवां तहसील क्षेत्र को सूखाग्रस्त घोषित करने,बिल वसूली रोकने और जले ट्रांसफॉर्मर बदलने की मांग उठाते हुए चेतावनी दी कि अगर सरकार संवेदनशीलता से विचार नही करती तो क्षेत्र में बड़ा जनांदोलन छेड़ा जाएगा।
[ad_2]
Source link



