[ad_1]
डिंडौरी44 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

शनिवार को शाहपुर पुलिस ने राजस्व निरीक्षक की शिकायत पर आम आदमी पार्टी के जिलाध्यक्ष अमर सिंह मार्को सहित सात लोगों के खिलाफ जोगी टिकरिया गांव में स्कूल के पास जबलपुर अमरकंटक राष्ट्रीय मार्ग में चक्काजाम कर आवागमन बाधित करने पर मुकद्दमा दर्ज कर लिया।

शिकायत पत्र में उल्लेख करते हुए राजस्व निरीक्षक बल सिंह वलको ने बताया कि 01 सितंबर को राघोपुर बहुउद्देश्यीय परियोजना के तहत बनाये जा रहे, बांध के विरोध में इन नेताओं के किसानों के साथ मिलकर जोगी टिकरिया गांव के स्कूल के पास जबलपुर अमरकंटक मार्ग में दोपहर एक बजे से शाम 5 बजे तक चक्काजाम कर रखा था।

जिससे लगभग चार घण्टे तक आवागमन पूरी तरह प्रभावित रहा है।आवागमन बाधित होने से यात्री समय पर अपनी यात्रा तक पूरी नहीं कर सके। विद्यालय के समीप चक्काजाम होने से विद्यालय में बच्चों की पढ़ाई भी प्रभावित हुई है।राजस्व निरीक्षक की शिकायत पर शाहपुर पुलिस ने आप जिला अध्यक्ष अमर सिंह मार्को, मुन्ना सिंह, राम कुमार, प्रहलाद मरकाम, ईश्वर सिंह, गनपत सिंह, उमराव, भदूआ सिंह के खिलाफ धारा 341,147 के तहत अपराध दर्ज किया है।
[ad_2]
Source link

