[ad_1]
रीवाएक घंटा पहले
- कॉपी लिंक

लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी एवं जनसंपर्क मंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने रीवा विधानसभा के सिलपरा से कोठी-भटलो मार्ग की सन्नई नदी पर 345.86 लाख रुपए की लागत से बने पुल का लोकार्पण किया। आम जनता को संबोधित करते हुए राजेन्द्र शुक्ल ने कहा कि रीवा विधानसभा के समग्र विकास के कार्य प्राथमिकता से कराए जा रहे हैं। भटलो में चौतरफा विकास के कार्य हुए हैं।
शीघ्र ही 2.50 करोड़ की लागत से बनाये गए अस्पताल का लोकार्पण भी होगा। 3.50 करोड़ रुपए की लागत से सुन्दरा पुल का निर्माण किया जाएगा। सन्नई नदी पर बनाये गये नवीन पुल से भटलो, इटमा, पिपरा, बम्हनगवां, कस्तरा, शुक्लगवां और बांसी सहित आसपास के रहवासियों का मार्ग सुगम होगा। अब बच्चों को जिला मुख्यालय पहुंचने में आसानी होगी। वह कम समय में मुख्यालय पहुंच सकेंगे।
MP के 51 हजार गांव के एक-एक घर में नल जाएगा
प्रत्येक गांव के हर घर में नल से पानी पहुंचाया जा रहा है। रीवा जिले के सभी गांव में अंतिम घर तक कार्य योजना बनाकर पानी पहुंचाने की व्यवस्था सुनिश्चित की जा रही है। प्रधानमंत्री के नेतृत्व में MP के 51 हजार गांव के एक-एक घर में नल से पानी पहुंचाने का कार्य किया जा रहा है। बसामन मामा गौवंश वन्य विहार की तरह अन्य अभयारण्य बनाये जायेंगे। ताकि वहां निराश्रित गौवंश को संरक्षण मिल सके।
25 किलोमीटर के घुमावदार रास्ता से मिली निजात
जनपद सदस्य विकास चतुर्वेदी और भटलो सरपंच कौशल सिंह ने मांग पत्र प्रस्तुत किया। तकनीकी प्रतिवेदन प्रस्तुत करते हुए कार्यपालन यंत्री सेतु निर्माण वशीम खान ने बताया कि पुल न होने के कारण आसपास के गांव के लोग 25 किलो मीटर का घुमावदार रास्ता तय कर रीवा पहुंचते थे। पुल बन जाने से आवागमन का मार्ग सुलभ हुआ। इस पुल को तय समय सीमा से पूर्व ही निर्मित करा लिया गया है।
लाड़ली बहनों ने मंत्री को राखी बांधी
कार्यक्रम में लाड़ली बहनों ने मंत्री राजेन्द्र शुक्ल को राखी बांधी। इस अवसर पर नारायण मिश्रा, प्रेमप्रकाश पाण्डेय, कमला सिंह सहित कार्यपालन यंत्री पीएचई शरद सिंह, संविदाकार विजय सिंह एवं भटलो सहित आसपास के गांव के रहवासी और विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।
[ad_2]
Source link

