Home मध्यप्रदेश A young man drowned in a farm pond in the sea |...

A young man drowned in a farm pond in the sea | ​​​​​​​नहाते समय गहरे पानी में जाने से डूबा, 4 घंटे की मशक्कत कर निकाला शव

41
0

[ad_1]

सागर39 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
रेस्क्यू कर शव तालाब से निकाला गया। - Dainik Bhaskar

रेस्क्यू कर शव तालाब से निकाला गया।

सागर के गढ़ाकोटा थाना क्षेत्र के ग्राम कुमरई और केंकरा के बीच खेत में बने तालाब में 14 वर्षीय किशोर नहाते समय पानी में डूब गया। घटना सामने आते ही मौके पर ग्रामीण और पुलिस पहुंची। जहां रेस्क्यू कर तालाब से किशोर का शव निकाला गया। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामला जांच में लिया है।

पुलिस के अनुसार आशिक पुत्र लखन गौंड उम्र 14 साल निवासी कुमरई शनिवार को गांव के पास खेत में बने तालाब में नहाने गया था। तालाब में नहाते समय वह गहरे पानी में जाने के कारण डूब गया। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। खबर मिलते ही पुलिस पहुंची। पुलिस ने स्थानीय गोताखोरों की मदद से आशिक की तलाश शुरू की। लेकिन वह मिला नहीं। जिसके बाद सागर से एसडीईआरएफ की टीम को बुलाया गया। टीम घटनास्थल पर पहुंची और तालाब में रेस्क्यू शुरू किया। करीब 4 घंटे की मशक्कत के बाद आशिक का शव बरामद कर लिया गया। पुलिस ने शव का पंचनामा बनाया और पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा।

घटनास्थल पर लगी लोगों की भीड़।

घटनास्थल पर लगी लोगों की भीड़।

गढ़ाकोटा थाना प्रभारी रजनीकांत दुबे ने बताया कि नहाते समय आशिक तालाब में डूबा था। शव बरामद कर पोस्टमार्टम कराया गया है। मामले में मर्ग कायम कर जांच में लिया है।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here