Home मध्यप्रदेश 2 police SI and constable died in car accident in Khargone |...

2 police SI and constable died in car accident in Khargone | खरगोन में कार-डंपर में टक्कर, 2 सब इंस्पेक्टर और कॉन्स्टेबल की मौत; छिंदवाड़ा में उल्टी-दस्त से दो की जान गई

37
0

[ad_1]

मध्यप्रदेश4 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

खरगोन में शनिवार सुबह 5 बजे कार एक्सीडेंट में तीन पुलिसकर्मियों की मौत हो गई। घटना बड़वाह की है। कार में सवार पुलिसकर्मी ड्यूटी खत्म कर सनावद जा रहे थे। हादसे में सब इंस्पेक्टर विमल तिवारी, सब इंस्पेक्टर रमेश भास्करे और कॉन्स्टेबल मनोज कुमावत की मौत हो गई। घायल हालत में दो आरक्षक रागीवर रावत और कोमल को इंदौर के मेदांता अस्पताल भेजा गया है। बताया जा रहा है कि उनकी कार एक डंपर से टकरा गई।

घायल हालत में दो पुलिसकर्मियों को इंदौर के मेदांता अस्पताल भेजा गया है।

घायल हालत में दो पुलिसकर्मियों को इंदौर के मेदांता अस्पताल भेजा गया है।

छिंदवाड़ा में उल्टी-दस्त से दो की मौत
छिंदवाड़ा में उल्टी और दस्त से दो लोगों की मौत हो गई। 10 से ज्यादा को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मामला अमरवाड़ा के कोसमी का है। गांव के देवकी नंदन ने बताया कि मंसाराम उइके (21) और गणेशी उईके (65) की मौत हुई है। अमरवाड़ा SDM हेमकरण धुर्वे ने गांव जाकर जानकारी ली है। आज स्वास्थ्य टीम पहुंचेगी। पानी के सैंपल भी लिए जाएंगे।

उल्टी - दस्त की शिकायत होने पर 10 से ज्यादा को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

उल्टी – दस्त की शिकायत होने पर 10 से ज्यादा को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

खबरें और भी हैं…

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here