Home मध्यप्रदेश Mamta Sharma again found a newborn baby girl abandoned in the bushes....

Mamta Sharma again found a newborn baby girl abandoned in the bushes. Incident of village Soniana. Newborn baby girl found abandoned in bad condition, case village | रोने की आवाज आई तब पता चला, ग्रामीण बोले- आरोपी को सजा मिला चाहिए

32
0

[ad_1]

  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Neemuch
  • Mamta Sharma Again Found A Newborn Baby Girl Abandoned In The Bushes. Incident Of Village Soniana. Newborn Baby Girl Found Abandoned In Bad Condition, Case Village

नीमचएक घंटा पहले

  • कॉपी लिंक

एक बार फिर मानवता को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है। नीमच जिले के जीरन तहसील अंतर्गत आने वाले गांव सोनीयाना में शुक्रवार को एक कलयुगी मां अपनी नवजात बच्ची को पैदा होने के चंद घंटों में ही झाड़ियों में फेंककर चली गई। लेकिन कहते है न “जाको राखे साइयां मार सके ना कोय” यह कहावत चरितार्थ हुई और मासूम बचाने के लिए एक बच्चे कमलेश को देव दूत बनकर भेज दिया।

दरसअल गांव सोनियाना के सरकारी टॉयलेट के पीछे किसी ने एक नवजात को झाड़ियों में तड़पता छोड़ दिया था। मासूम बच्ची के झाड़ियां में पड़ी होने की जानकारी तब हुई जब गांव एक छोटा बालक कमलेश टॉयलेट करने के इस ओर आया। उसे मासूम बच्ची के रोने की आवाज सुनाई दी। जब वह झाड़ियों तक पहुंचा तो वहां एक नवजात बच्ची को झाड़ियां के बीच रोता और तड़पता पाया। कमलेश ने भाग कर यह जानकारी ग्रामीणों को दी। वहीं, ग्रामीणों का कहना है कि आरोपी को सजा मिलनी चाहिए।

ग्रामीणों का कहना है कि ऐसा करने वाले को सजा मिलना चाहिए।

ग्रामीणों का कहना है कि ऐसा करने वाले को सजा मिलना चाहिए।

जानकारी मिलते ही ग्रामीण मौके पर पहुंचे
जानकारी मिलते ही ग्रामीण मौके पर पहुंच गए। ग्रामीणों ने पहले तो मासूम बच्ची को कपड़े और कंबल से लपेटकर सुरक्षित किया। इस दौरान बच्ची के आसपास ग्रामीण की भारी भीड़ जमा हो गई। इस दौरान ग्रामीणों ने घटना की जानकारी बघाना थाना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने पंचनामा बनाकर में मामले की जांच शुरू की।

फिलहाल बच्ची की सेहत का ध्यान रखते हुए उसे तुरंत जिला अस्पताल पहुंचाया गया है। मासूम बच्ची का इलाज करवाया जा है। बताया गया है कि मासूम पूरी तरह से स्वस्थ है। वह पूरे 9 माह बाद जन्मी है। फिलहाल बच्ची को किसने और क्यों फेंका, यह पता नहीं चल पाया है। वहीं ग्रामीणों का अनुमान है कि कोई बाहर गांव से आकर इस मासूम बच्ची को यहां फेंक कर चला गया होगा। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई।

फिलहाल बच्ची को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है।

फिलहाल बच्ची को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है।

आरोपी को सजा मिलना चाहिए
गांव के कन्हैयालाल मेघवाल का कहना है कि जिसने भी ये जघन्य अपराध किया है उसको सजा मिलना चाहिए। क्योंकि इस तरह से मासूम बच्चियों को इस तरह झाड़ियों में फेंकना कहा तक उचित है। जो लोग इस प्रकार के घटना क्रम को अंजाम देते हैं। ऐसे लोगों को जब तक सजा नहीं मिलेगी इनकी अक्ल ठिकाने नहीं आएगी।

ग्रामीणों की शिकायत पर पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

ग्रामीणों की शिकायत पर पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here