[ad_1]
मंडला39 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

केंद्रीय गृह और सहकारिता मंत्री अमित शाह के मंडला आगमन और जन आशीर्वाद यात्रा के शुभारंभ कार्यक्रम की तैयारियों के अंतर्गत केंद्रीय मंत्री और स्थानीय सांसद फग्गन सिंह कुलस्ते ने भाजपा जिला अध्यक्ष भीष्म द्विवेदी के साथ संभावित कार्यक्रम स्थलों का मुआयना किया। इस दौरान उन्होंने पुलिस ग्राउंड,खेल मैदान,महाराजपुर संगम सहित हेलीपैड स्थल का निरीक्षण किया। इस दौरान पर उनके साथ भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
बता दे कि भारतीय जनता पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष और वर्तमान में केंद्रीय गृह और सहकारिता मंत्री अमित शाह का 5 सितंबर को मंडला आ रहे हैं। वे मंडला के प्राचीन राजराजेश्वरी मंदिर से प्रारंभ होने वाली जन आशीर्वाद यात्रा को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। इस दौरान गृह मंत्री मंडला में आयोजित जन सभा को भी संबोधित करेंगे। इस दौरान प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान,केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते सहित अन्य वरिष्ठ नेताओं की उपस्थिति रहेगी।
[ad_2]
Source link



