[ad_1]
रतलाम5 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

रतलाम-झाबुआ सांसद गुमानसिंह डामोर ने विधानसभा चुनाव लड़ने की अटकलो पर विराम लगाते हुए लोकसभा चुनाव ही लड़ने की इच्छा जाहिर की है। सैलाना विधानसभा क्षेत्र में सांसद निधि से टैंकर वितरण कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे गुमान सिंह डामोर ने पत्रकारों से चर्चा में सैलाना रतलाम ग्रामीण और पेटलावद विधानसभा से चुनाव लड़ने की संभावनाओं को नकारते हुए कहा की वे विधानसभा चुनाव लड़ने के इच्छुक नहीं है । उनकी तैयारी लोकसभा चुनाव को लेकर है।
दरअसल रतलाम झाबुआ से सांसद गुमान सिंह डामोर के रतलाम ग्रामीण और सैलाना विधानसभा क्षेत्र में सक्रियता को देखते हुए यह अटकलें लगाई जा रही थी कि वह सैलाना,रतलाम ग्रामीण, और पेटलावद विधानसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार हो सकते हैं। लेकिन अब सांसद गुमान सिंह डामोर ने इस मामले पर बयान देकर अटकलें पर विराम लगा दिया है। सांसद गुमानसिंह डामोर ने कहा की भोपाल में भी मुझसे पूछा गया था तब मेने कहा था की में सांसद हूँ।मेरे पास आठ विधायक है। ऐसी स्तिथि में विधानसभा चुनाव लड़ने की मेरी कोई आकांक्षा नही है। मैं लोकसभा में ही ठीक हुँ और मेरी तैयारी भी लोकसभा चुनाव को लेकर ही चल रही है।
[ad_2]
Source link

