Home मध्यप्रदेश 200 teachers learned new methods of teaching in social science training, after...

200 teachers learned new methods of teaching in social science training, after the implementation of NCERT books, the first social science subject | 200 टीचर्स ने प्रशिक्षण में शिक्षण की नवीन विधा सीखी

41
0

[ad_1]

  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Khargone
  • 200 Teachers Learned New Methods Of Teaching In Social Science Training, After The Implementation Of NCERT Books, The First Social Science Subject

खरगोन32 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

समग्र शिक्षा, अभियान सेकेंडरी एजुकेशन द्वारा लोक शिक्षण संचालनालय भोपाल के निर्देश पर सामाजिक विज्ञान विषयों की कठिन अव धारणाओं के निराकरण के लिए प्रशिक्षण आयोजित किया गया। जो दो चरणों में नौ विकास खण्ड के कक्षा 9 वी और 10 वीं पढ़ाने वाले माध्यमिक व उच्च माध्यमिक शिक्षकों को राज्य स्तरीय मास्टर ट्रेनर डॉ. टीसी वर्मा लाखी, राजेन्द्र कुमार जैन बासवा ने प्रशिक्षण दिया।

मास्टर ट्रेनर जैन और वर्मा ने बताया कि प्रशिक्षण के दौरान राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020, इक्कीसवी सदी के जीवन कौशल, सामाजिक विज्ञान विषय के भारत और समकालीन विश्व, लोकतांत्रिक राजनीति, आर्थिक विकास को समझ, सूचना संचार प्रौद्योगिकी, शिक्षण की नवीन विधाओं का प्रशिक्षण प्रदान किया गया। सभी प्रतिभागियों को प्रमाण-पत्र प्रदान किए गए।

प्रशिक्षणार्थी शिक्षक गजानन कुलमी, सुरेश जोशी, बलिराम पाटीदार, अशोक जायसवाल, कमल पाटीदार, राधेश्याम ठाकुर, इंदर सिंह बालके, विजयश्री रावत,गिरिराज शर्मा और इकबाल शेख ने बताया कि प्रशिक्षण में कठिन बिन्दुओं का निराकरण हुआ। खेल-खेल में विभिन्न गतिविधियो, समूहचर्चा, वाद-विवाद, सहायक सामग्री के उपयोग से कैसे शिक्षण रुचिकर व सुलभ हो इसकी जानकारी दी गई।

एनसीईआरटी की पुस्तकों के लागू होने के बाद सामाजिक विज्ञान विषय का यह पहला प्रशिक्षण था। प्रशिक्षण के दौरान संयुक्त कलेक्टर व जिला शिक्षा अधिकारी हेमलता सोलंकी डाबर के निर्देशन में प्रभारी एपीसी अल्केश राठौर, उमेश निखोरिया, सुनील मुकाती, रवि वर्मा, विट्ठल पाटिल, विजय निगवाल का सराहनीय सहयोग प्राप्त हुआ।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here