[ad_1]
बुरहानपुर (म.प्र.)42 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

हड़ताल कर रहे सफाईकर्मियों ने वाहन ना चलाने का आग्रह किया और उन्हें गुलाब का फूल भेंट किया।
नेपानगर में 20 अगस्त से सफाईकर्मियों की हड़ताल जारी है। इसी बीच नपा सीएमओ ने गुरुवार को कुछ विनियमित कर्मचारियों से डोर-टू -डोर कचरा वाहन वार्ड में भेजे, लेकिन हड़ताल कर रहे सफाईकर्मियों ने ऐसा न करने का आग्रह कर गुलाब का फूल भेंट किया। वहीं, वाहन चालक को भी माला पहनाई।
दरअसल नेपानगर नगर पालिका ने 188 कर्मचारियों को 15 जुलाई को काम से हटा दिया था। इसके बाद से सफाईकर्मी 20 अगस्त से क्रमिक हड़ताल पर बैठे हैं।
इसी बीच प्रभारी सीएमओ राजेश मिश्रा ने नगर में 6 डोर टू डोर कचरा वाहन निकाले ताकि लोग कचरा बाहर न फेंककर वाहन में डालें, क्योंकि शहर में हड़ताल के कारण स्थिति बिगड़ी हुई है।

6 वाहन वार्डों में पहुंचाए
इसे लेकर नपा के प्रभारी सीएमओ राजेश मिश्रा ने कहा कि नगर में हड़ताल के कारण स्थिति बिगड़ रही है। इसलिए गुरुवार को 6 डोर-टू-डोर कचरा वाहन विनियमित कर्मचारियों से पहुंचाए गए। जिससे कि लोग उसमें कचरा डालें।
वहीं, कर्मचारियों से चर्चा की जा रही है। जल्द ही मामले का निराकरण किया जाएगा। इधर, कर्मचारियों ने प्रभारी सीएमओ से कहा कि यह समस्या का हल नहीं है। हड़ताल के दौरान इस तरह वाहन न निकलवाएं।
[ad_2]
Source link



